Windfall Tax: भारत सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाकर किया शून्य, डीजल पर की कटौती
Windfall Tax: भारत सरकार ने कच्चे तेल पर सभी तरह के विंडफॉल टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया है. सरकार ने पिछले साल जुलाई में ये टैक्स लगाया था.
Windfall Tax Nil: भारत ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती की है. केंद्र सरकार ने 3,500 रुपये प्रति टन से सभी विंडफॉल टैक्स में कटौती करके शून्य कर दिया है. यह कटौती मंगलवार यानी आज से प्रभावी होगी. भारत सरकार ने जुलाई में कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया था.
प्राइवेट रिफाइनर इसे घर पर बेचने के बजाय विदेशी मार्केट में मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन से लाभ कमाना चाहते थे. ऐसे में सरकार ने विंडफाॅल टैक्स को शून्य कर दिया है. गौरतलब है कि कच्चे तेल को जमीन और समुद्र से बाहर निकालकर रिफाइन किया जाता है. इसके बाद पेट्रोल, डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल जैसे ईंधन में बदला जाता है.
डीजन पर टैक्स घटाया
डीजल पर विंडफॉल टैक्स पहले के 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 005 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इससे पहले भारत ने कच्चे तेल पर विंडफाॅल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन और डीजल पर टैक्स कम करके 1 रुपये कर दिया था. वहीं पेट्रोलियम और जेट फ्यूल या एटीएफ से टैक्स हटा दिया है.
सरकार ने पिछले साल लगाया था विंडफाॅल टैक्स
राॅयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडफाॅल टैक्स पर बदलाव हर रात दो हफ्ते के तेल की कीमत के आधार पर किया जाता था. भारत सरकार ने पहली बार विंडफाॅल टैक्स 1 जुलाई 2022 में लगाया था. उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर का एक्सपोर्ट्स शुल्क भी लगाया जाता था.
पेट्रोल और एटीएफ पर एक्सपोर्ट चार्ज खत्म
सरकार ने समीक्षा के बाद पेट्रोल पर निर्यात शुल्क को हटा दिया था. इसके बाद 4 मार्च को एटीएफ पर निर्यात शुल्क को शून्य कर दिया गया. अभी सरकार 75 रुपये की सीमा से ज्यादा कीमत पर हुए कंपनी को मुनाफे पर टैक्स चार्ज करती है.
ये भी पढ़ें
LPG: क्या आगे चलकर गैस सिलेंडर हो जाएंगे बीते दिनों की बात, सरकार का ये प्लान लाएगा बड़े बदलाव