Luxury Homes in Mumbai: मुंबई में बिका 1200 करोड़ रुपये में 23 लग्जरी घरों वाला भारत का सबसे बड़ा अपार्टमेंट? इस अरबपति ने खरीदा
India Biggest Apartment: अरबपति के परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों ने इस अपार्टमेंट को 1200 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो अभी डिस्काउंट पर दिया गया है.
![Luxury Homes in Mumbai: मुंबई में बिका 1200 करोड़ रुपये में 23 लग्जरी घरों वाला भारत का सबसे बड़ा अपार्टमेंट? इस अरबपति ने खरीदा India Biggest apartment sold in Mumbai in 1200 crore rupees with 23 Luxury homes buy Radhakishan Damani Luxury Homes in Mumbai: मुंबई में बिका 1200 करोड़ रुपये में 23 लग्जरी घरों वाला भारत का सबसे बड़ा अपार्टमेंट? इस अरबपति ने खरीदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/4976ed9bebc5307cbdfb00b4f700b50d1675580605139666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luxury Apartment in Mumbai: मुंबई में 23 लग्जरी घरों वाले अपार्टमेंट को बेचा गया है, जिसे संभवत: भारत का सबसे बड़ा अपार्टमेंट बताया जा रहा है. यह अपार्टमेंट वर्ली में हाई एंड रेजिडेशियल प्रोजेक्ट के तहत 12,000 करोड़ में बेचा गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लग्जरी घरों वाले अपार्टमेंट के सेलर सुधाकर शेट्टी हैं.
यह अपार्टमेंट इस प्रोजेक्ट के तहत बिल्डर सुधाकर शेट्टी का आखिरी अपार्टमेंट था. इन्होने इस प्रोजेक्ट को रिडेवलप करने के लिए बिल्डर विकास ओबेरॉय के साथ डील की थी. अब यह अपार्टमेंट बेचा जा चुका है.
किसने खरीदा ये अपार्टमेंट
TOI के मुताबिक, DMart के संस्थापक राधाकृष्णन दमानी के परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबी सहयोगियों ने वर्ली में डॉ एनी बेसेंट रोड पर प्रीमियम लग्जरी प्रोजेक्ट थ्री सिक्सटी वेस्ट के टॉवर बी में ये विशाल अपार्टमेंट खरीदे हैं. प्रत्येक घर का आकार लगभग 5,000 वर्ग फुट है.
अपार्टमेंट बेचकर कितने रुपये की हुई कमाई
23 लग्जरी घरों वाले अपार्टमेंट को बेचकर प्रत्येक से करीब 50-60 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. बिल्डर ने इन रकम का इस्तेमाल 1000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में किया है. शेट्टी ने ये लोन की रकम पीरामल फाइनेंस से लिया था. सूत्रों ने बताया कि शेट्टी ने लोन की रकम पीरामल ग्रुप को वापस कर दिए हैं.
सस्ते में बेचे गए अपार्टमेंट
रिपोर्ट ने प्रोपर्टी मार्केट सोर्स के हवाले से कहा कि फ्लैट को डिसकाउंट रेट पर बेचा गया है, क्योंकि बिल्डर पर लोन चुकाने का ज्यादा दबाव है. पीरामल के अलावा शेट्टी ने करीब 400 करोड़ रुपये का लोन हांगकांग की ग्लोबल बैंकिंग और एसेट मैनेजमेंट ग्रुप S C Lowy से लिया है. बता दें कि थ्री सिक्सटी वेस्ट के कुछ बड़े अपार्टमेंट पहले 75-80 करोड़ रुपये में बेचे गए थे. वहीं पिछले साल आईजीई इंडिया लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के दो अपार्टमेंट खरीदे थे.
बता दें कि DMart के मालिक राधाकिशन दमानी ने पिछले साल मार्की प्रोपर्टीज को खरीदा था. वहीं 2015 के दौरान राधाकिशन दमानी ने फाइव स्टार ब्लू रिजॉर्ट एंड स्पा को 135 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2021 के दौरान राधाकिशन दमानी और उनके भाई गोपीकिशन ने नारायण दाभोलकर रोड पर 1,001 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था.
यह भी पढ़ें
Gautam Adani: FPO के बाद बॉन्ड से भी अडानी ग्रुप ने कर लिया किनारा, 10 अरब रुपये जुटाने का था प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)