India-Canada Dispute: महिंद्रा के बाद अब इस भारतीय कंपनी का सख्त कदम! कनाडा से डील पर लगा सकती है ब्रेक
आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के कनाडा से कारोबार को लेकर फैसले के बाद एक और कंपनी ने डील को धीमा कर दिया है.
![India-Canada Dispute: महिंद्रा के बाद अब इस भारतीय कंपनी का सख्त कदम! कनाडा से डील पर लगा सकती है ब्रेक India-Canada Dispute This Indian company slow deal with Canada after Aanand Mahinda Company India-Canada Dispute: महिंद्रा के बाद अब इस भारतीय कंपनी का सख्त कदम! कनाडा से डील पर लगा सकती है ब्रेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/c39bc9ad245f76b8039f8c724fe97e0c1695532733069666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India-Canada: कनाडा और भारत के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है, जिसका असर कारोबार जगत पर भी पड़ता दिख रहा है. आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा के फर्म रेसन एयरोस्पेस कॉपोरेशन से अपनी साझेदारी खत्म कर दी है और अब एक अन्य कंपनी को लेकर ऐसी ही कुछ खबर सामने आई है.
जेएसडब्लू स्टील कनाडा की टेक रिर्सोसेज की इस्पात निर्माण कोयला इकाई में हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया को धीमा कर रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की बड़ी स्टील कंपनी जेएसडब्लू स्टील और टेक रिसोर्सेज के बीच हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया की चर्चा धीमी हो गई है, लेकिन कागजी कार्रवाई की प्रकिया अभी भी जारी है.
मुद्दा शांत होने का इंतजार
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के बीच इस डील के लिए मुद्दा शांत होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही मुद्दा शांत होता है फिर से बिक्री प्रक्रिया में तेजी आ सकती है. यह भी नहीं कहा जा सकता है कि यह डील पूरी तरह से रुक जाएगी, क्योंकि अभी दोनों कंपनियों के बीच कागजी कार्रवाई जारी है. दोनों ने इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
दूसरी ओर, मामले से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि जेएसडब्लू ट्रांजैक्शन के लिए बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है. गौरतलब है कि जेएसडब्लू टेक कोयला कारोबार में देश की बड़ी कंपनियों में से एक है.
क्या है पूरा मामला
कनाडा में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद विवाद बढ़ चुका है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगया था कि भारतीय एजेंटों द्वारा इसकी हत्या की गई है, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. भारत ने कनाडा के इस आरोप के बेतुका बताया है और खारिज कर दिया. हालांकि इसके बाद कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया. इसके बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा को निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)