Indian-Canada Tension: भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार बढ़ती जा रही है. लेकिन इसके साथ ही कनाडा के पेंशन फंड के भारत में भारी भरकम निवेश की परतें सामने आती जा रही हैं. कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) ने कई ऐसी भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में निवेश किया हुआ है जो कि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट लेकर ऑनलाइन इंश्योरेंस और क्लेम मैनेजमेंच वेंचर स्टार्टअप एको (Acko) और ई-एजुकेशन स्टार्टअप बायजूस (Byju’s) शामिल है.  


कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) ने भारत के स्टार्टअप्स में 21,440.5 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. स्टार्टअप ट्रैकर ट्रैक्सन (Tracxn) के डेटा के जरिए ये बातें सामने आई है.  इस डेटा के मुताबिक कनाडा पेंशन फंड ने शॉर्ट वीडियो और न्यूज से जुड़ी वर्से (VerSe) लर्निंग प्लेटफॉर्म इरुडीटस (Eruditus), न्यू एनर्जी कंपनी रिन्यू पावर (ReNew Power) और एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स (L&T IDPL) में भी निवेश किया हुआ है. 


कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट बोर्ड का सबसे बड़ा निवेश Eruditus में है जिसमें फंड ने 7633 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. दूसरे स्थान पर फ्लिपकार्ट में 6663.6 करोड़ रुपये का निवेश है. ReNew Power में 2310 करोड़ रुपये का निवेश है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग पार्क डेवलप करने वाली इंडोस्पेस के साथ फाइबर ऑप्टिक ब्राडबैंड और दूसरी सर्विसेज देने वाली एसीटी (ACT) के अलावा कर्ज देने वाली कोगटा फाइनेंशियल (Kogta Financial) में भी कनाडा पेंशन फंड का निवेश है.  


एक अनुमान के मुताबिक कनाडा पेंशन फंड का भारत के लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियां जिसमें स्टार्टअप्स को मिला दें तो 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश है. लिस्टेड स्टार्टअप्स में लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी, पेटीएम, नायका और जोमैटो शामिल है. 


बहरहाल भारत-कनाडा के बीच जारी तकरार और रिश्तों में आई कटास दोनों देशों के व्यापारिक संबंध और निवेश पर भी पड़ने की अब संभावना जताई जाने लगी है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Bond Market: जेपी मॉर्गन ने भारत को इमर्जिंग मार्केट बॉन्ड इंडेक्स में किया शामिल, जून 2024 से सरकारी बॉन्ड्स में 25 बिलियन डॉलर का निवेश संभव