India-China Trade: साल 2022 के दौरान भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ने के बावजूद भी कारोबार में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. भारत और चीन के बीच 135.98 बिलियन अमेरिकी डॉलर कारोबार हुआ है, जो ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं पिछले साल चीन ने भारत को 2021 की तुलना में 21.7 फीसदी ज्यादा सामान बेचे हैं. वहीं व्यापार घाटा में 2021 के मुकाबले बड़ा नुकसान हुआ है और पहली बार व्यापार घाटा 100 बिलियन अमरीकी डालर के आंकड़े को पार किया है. 


भारत और चीन के बीच का कारोबार पिछले साल 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11 लाख करोड़ रुपये हुआ है. साल 2021 के दौरान इन दोनों देशों के बीच 125 बिलियन डॉलर का कारोबार किया गया था. एनुअल चाइना कस्टम की ओर से यह जानकारी दी गई है. हैरान करने वाली बात यह है कि चीन से आयात का कारोबार 2021 की तुलना में अधिक हुआ है. 


चीन से आयात बढ़ा और भारत से निर्यात घटा 


साल 2022 में चीन से सामानों का आयात 21.7 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 118.5 अरब डॉलर हुआ है. जबकि निर्यात 37.9 फीसदी घटा है, जो 17.48 ​अरब डॉलर है. यानी कि चीन से खरीदे जाने वाले सामानों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं चीन को बेचे जाने वाले सामानों की संख्या में कमी आई है. साथ ही व्यापार घाटा भी पहले के मुकाबले अधिक हुआ है. 2022 में व्यापार घाटा 101.02 अरब डॉलर यानी 8.13 लाख करोड़ रहा है. वहीं 2021 के दौरान व्यापार घाटा 70 अरब डॉलर यानी 5.69 लाख करोड़ रहा है. इसका मतलब है कि व्यापार घाटा 43.2 फीसदी बढ़ा है. 


अमेरिका ने भी चीन से ज्यादा किया कारोबार 


कोविड-19 महामारी और रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान चीन से कई देशों ने व्यापार कम करने को कहा था. इसके बावजूद चीन से अमेरिका ने चीन से 581 अरब डॉलर यानी 47.26 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया है. यह 2021 के मुकाबले 1 प्रतिशत अधिक है. चीन से आयात के मामले में अमेरिका ने 118 अरब डॉलर का सामान मंगवाया है, जो 2021 की तुलना में 1 फीसदी कम है. 


तनाव के बाद भी कारोबार में बढ़ोतरी 


मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के बाद सीमा पर तनाव के बावजूद दोनों देशों के बीच व्यापार में उछाल जारी रहा. पिछले दशक की शुरुआत के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में घातीय वृद्धि दर्ज की गई. 2015 से 2021 तक, भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार में 75.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, औसत सालाना बढ़ोतरी 12.55 प्रतिशत थी. वहीं 2022 में चीन का कुल निर्यात सात प्रतिशत बढ़ा और आयात 1.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले साल चीन का व्यापार अधिशेष 877.6 बिलियन अमरीकी डॉलर था. 


यह भी पढ़ें


पैसा निकालने में होगी मुश्किल ! फेस ID और आई स्कैन जरूरी करने पर बैंकों की नजर, जानें क्या है बड़ी खबर