सरकार ने इलैक्ट्रिक व्हिकल बैटरी और मोबाइल पार्ट्स पर खत्म किया इंपोर्ट ड्यूटी, जानें क्या है वजह
केन्द्र सरकार के इलैक्ट्रिक व्हिकल को लेकर किए गए फैसले से ईवी बैटरियों के प्रोडक्शन में उपयोग होने वाले 35 उत्पादों को आयात शुल्क से छूट दी जाएगी.

इलैक्ट्रिक व्हिकल और मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों को राहत देते हुए केन्द्र सरकार ने इन दोनों के मैन्यूफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले जरूरी पार्ट्स के ऊपर से इंपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है. सरकार की तरफ से मंगलवार को इसका एलान किया गया.
फैसले की जानकारी देते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने और निर्यात प्रतिस्पर्धा को मजबूत करने के प्रयास की वजह से ऐसा किया गया है. व्यापक शुल्क कटौता का ये एक हिस्सा है, जिससे टैरिफ के संभावित प्रभाव को कम किया जा सके.
वित्त मंत्री ने संसद में फाइनेंस ऑर्डिनेंस 2025 के पारित होने से पहले कहा- हम डोमेस्टिक प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के साथ ही एक्सपोर्ट कंपीटीशन बढ़ाने के लिए कच्चे माल पर ये शुल्क कम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत सरकार की ट्रंप सरकार की साथ चल रही वार्ता के पहले दौर में करीब 1.9 लाख करोड़ (23 बिलियन डॉलर) के आधे स अधिक अमेरिकी आयात पर शुल्क कम करने पर विचार कर रही है.
केन्द्र सरकार के इलैक्ट्रिक व्हिकल को लेकर किए गए फैसले से ईवी बैटरियों के प्रोडक्शन में उपयोग होने वाले 35 उत्पादों को आयात शुल्क से छूट दी जाएगी. जबकि मोबाइल फोन के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले 28 प्रोडक्ट्स पर भी कोई आयात शुल्क नहीं देना होगा.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ का एलान किया था. ऐसे में दुनियाभर में ट्रेड वॉर छिड़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगने वाले इंपोर्ट ड्यूटी पर छूट के संकेत दिए हैं. अमेरिका से भारत आए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इस पर व्यापक चर्चा की उम्मीद है. ऐसे में घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिहाज से सरकार का ये अहम कदम माना जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
