क्या सस्ता हो जाएगा सोना, भारत ने गोल्ड और सिल्वर के आधार आयात मूल्य में कटौती की
भारत में सोना और चांदी सस्ता हो सकता है. सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्यों में कमी की बात कही है.
नई दिल्लीः भारत सरकार ने सोने और चांदी के आधार आयात मूल्यों में कटौती की बात कही है. सरकार के इस कदम के बाद भारत में सोना और चांदी खरीदना सस्ता हो सकता है. भारत में सोने की कीमतों में 7.5% आयात शुल्क और 3% जीएसटी के रूप में वसूला जाता है. सरकार की ओर से जारी यह अधिसूचना आज से प्रभावी हो गई है.
बता दें कि आज सोने-चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आखिरी कारोबारी सत्र में गोल्ड 1,755 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया. इसके पहले गोल्ड 15 अप्रैल को इस स्तर के करीब आया था.
इंटरनेश्नल मार्केट में सोने में गिरावट के बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम में 264 रुपये की नरमी देखी गई. दिल्ली में सोने की कीमत 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ इस तरह की दिखाई दे रही हैं. (ये कीमतें प्रति 10 ग्राम पर बिना GST के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 46,753
995- 46,566
916- 42,826
750- 35,065
585- 27,351
शहर | 22 कैरेट/10 ग्राम (मूल्य रूपये में) | 24 कैरेट/10 ग्राम (मूल्य रूपये में) |
दिल्ली | 45,890 | 49,890 |
मुंबई | 45,730 | 47,730 |
कोलकाता | 46,090 | 48,790 |
चेन्नई | 44,090 | 48,090 |
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों को देखें तो दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,890 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,890 रूपये है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,730 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,730 रूपया है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 46,090 रुपए में बिक रहा है तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड 48,790 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट का दाम 44,090 और 24 कैरेट 48,090 रूपये बना हुआ है.
भारत ने ईयू से की आग्रह कोविशील्ड और कोवैक्सीन को भी दें डिजिटल सर्टिफिकेट व्यवस्था में मान्यता