(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Property Rate: भारत के इन दो शहरों में सबसे तेजी से बढ़ रहे प्रॉपर्टी के दाम, रोजगार के लिए लोग दौड़े आते हैं यहां
India Property Rates: भारत की अर्थव्यवस्था की तेज स्पीड के दम पर यहां दो शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में क्रमशः 11.5 फीसदी और 10.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये दुनिया के टॉप 44 शहरों में आ गए हैं.
India Property Rates: भारत की अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी अच्छा है. इसका असर देश के शहरों की प्रॉपर्टी के दामों पर भी देखने को मिला है. इस वर्ष की पहली तिमाही में इन दो मेट्रो शहरों की प्राइम प्रॉपर्टी की कीमत में तेज बढ़ोतरी हुई है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स क्यू1 2024 में आए भारत के इन दो शहरों के दाम
नाइट फ्रैंक की 'प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स क्यू1 2024' रिपोर्ट में बताया गया कि जनवरी से मार्च के बीच सालाना आधार पर मुबंई में प्रॉपर्टी की कीमत में 11.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर 10.5 फीसदी का इजाफा हुआ है.
भारत में क्यों तेजी से बढ़ रहे प्रॉपर्टी के दाम
दुनिया के शीर्ष 44 शहरों की प्रॉपर्टी कीमतों के आधार पर तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया कि 26.2 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ मनीला टॉप पर था. इसके बाद टोक्यो का नाम आता है. जहां प्रॉपर्टी की कीमत में 12.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की जीडीपी बढ़ोतरी दर 8 फीसदी से अधिक की है. इससे देश में घरों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
नाइट फ्रैंक प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही में दुनिया के शीर्ष 44 शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में 4.1 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी हुई है, जो कि 2022 की तीसरी तिमाही के बाद सबसे ज्यादा है.तिमाही आधार पर देखा जाए तो 2024 की पहली तिमाही में मासिक आधार पर प्रॉपर्टी की कीमतों में औसत बढ़ोतरी दर 1.1 फीसदी की रही है, जो कि 2023 की चौथी तिमाही में 0.3 फीसदी थी.
नाइट फ्रैंक के अधिकारी ने बताई बड़ी वजह
नाइट फ्रैंक के ग्लोबल रिसर्च हेड लियाम बेली ने कहा कि इंडेक्स इस ओर इशारा करता है कि अधिक मांग के कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. डिमांड के सामने सप्लाई भी सीमित बनी हुई है जिसके असर से घरों के दाम में बड़ी बढ़ोतरी आ रही है.
ये भी पढ़ें
GST 7 Years: अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण सुधार के रूप में जीएसटी का कैसा रहा सफर, क्या खोया-क्या पाया