Housing Sales: लग्जरी घर की बढ़ रही डिमांड, इन शहरों में सबसे ज्यादा बिके 1.50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के घर
Luxury Housing Sales: भारत में लग्जरी हाउसिंग सेल्स में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज किया जा रहा है. जानते हैं किन शहरों में लग्जरी घरों की डिमांड में सबसे है.
![Housing Sales: लग्जरी घर की बढ़ रही डिमांड, इन शहरों में सबसे ज्यादा बिके 1.50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के घर India Demand for luxury Housing increases 84400 houses sold during first nine months of 2023 Housing Sales: लग्जरी घर की बढ़ रही डिमांड, इन शहरों में सबसे ज्यादा बिके 1.50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/18fcdf1fd84e6d41f452b475827e1e8c1698634435237279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Luxury Housing Sales Increased: भारत में लग्जरी घरों की डिमांड (Luxury Housing Demand) में तेजी देखी जा रही है. Anarock Property Consultant की रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 के पहले 9 महीने में देश में लग्जरी घरों की डिमांड में जबरदस्त इजाफा देखा गया है और जनवरी से सितंबर 2023 तक देश के 7 मेट्रो शहरों में 1.50 करोड़ रुपये से अधिक के 84,400 लग्जरी घरों की बिक्री हुई है. मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में इस दौरान 39,300 लग्जरी घरों की बिक्री हुई थी. ऐसे में यह साफ है कि देश में आलीशान घरों की मांग में इजाफा हो रहा है.
इन शहरों में है सबसे ज्यादा महंगे घरों की डिमांड
Anarock के डाटा के अनुसार देश के आठ मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में जनवरी से सितंबर, 2023 के बीच कुल 3.49 लाख घरों की बिक्री हुई है जिसमें से 84,400 घरों की कीमत 1.50 करोड़ रुपये से अधिक है. ऐसे में कुल बिके घर में से लग्जरी घरों का हिस्सा 24 फीसदी है.
इस शहर में बढ़ लग्जरी घरों की डिमांड
आईटी सिटी हैदराबाद में पिछले एक साल में लग्जरी घरों की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साल 2022 के पहले नौ महीने में जहां शहर में 3,790 लग्जरी घरों की बिक्री हुई थी, वह साल 2023 में बढ़कर 13,630 यूनिट हो गया है. ऐसे में साल दर साल लग्जरी घरों की मांग में 260 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में सितंबर 2023 तक 13,630 लग्जरी घरों की बिक्री हुई है. वहीं मुंबई में 36,130, बेंगलुरु में 9,220, पुणे में 6,850, चेन्नई में 3,330 और कोलकाता में 1,610 यूनिट लग्जरी घरों की बिक्री हुई है. दिल्ली एनसीआर में लग्जरी घरों की डिमांड में 119 फीसदी, मुंबई में 74 फीसदी, बेंगलुरु में 142 फीसदी, पुणे में 191 फीसदी, हैदराबाद में 260 फीसदी, चेन्नई में 143 फीसदी और कोलकाता में लग्जरी घरों की डिमांड में 69 फीसदी का इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)