Edible oil: खाने के तेल का आयात जमकर बढ़ रहा है और मार्च में खाद्य तेल यानी एडिबल ऑयल के इंपोर्ट के आंकड़े में बड़ा इजाफा देखा गया है. द सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA )ने एक बयान में कहा है कि मार्च 2023 में एडिबल ऑयल का आयात 8 फीसदी बढ़कर 11.35 लाख टन पर रहा है. मार्च में खाने के तेल का आयात 11,35,600 टन रहा है और इससे पिछले साल की समान अवधि में एडिबल ऑयल का इंपोर्ट 10,51,698 टन पर रहा था.
हालांकि खाने के तेल के अलावा गैर-खाद्य तेल यानी नॉन एडिबल ऑयल का आयात मार्च 2023 में 36,693 टन पर रहा है और ये मार्च 2022 में घट गया है. मार्च 2022 में गैर-खाद्य तेल का आयात 52,872 टन का रहा था.
वेजिटेबल ऑयल के आयात में भी हुआ इजाफा
वेजिटेबल ऑयल जिसमें एडिबल ऑयल और नॉन एडिबल ऑयल का इंपोर्ट 6 फीसदी बढ़कर मार्च में 11,72,293 टन पर आ गया है जो कि इससे पिछले साल यानी मार्च 2022 में 11,04,570 टन पर रहा था.
SEA ने क्या कहा है
द सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने मांग की है कि क्रूड पाम तेल और रिफाइंड पाम तेल के ऊपर लगने वाली ड्यूटी के अंतर में इजाफा किया जाए जिससे घरेलू ऑयल रिफाइनरीज को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सके.
नवंबर 2022 से मार्च 2023 के पांच महीनों के दौरान खाने के तेल का आयात बढ़कर 69,80,365 टन पर आ गया है जो कि इससे पिछले ऑयल मार्केटिंग वर्ष की नवंबर-मार्च अवधि के दौरान 56,42,918 टन पर रहा था. ऑयल मार्केटिंग इयर नवंबर से अक्टूबर के दौरान रहता है.
नॉन एडिबल ऑयल के आयात के आंकड़े जानें
खाने के तेल के अलावा गैर खाद्य तेल का आयात नवंबर से मार्च के दौरान गिरा है और पहले 5 महीनों में 79,828 टन पर रहा है. इससे पिछले ऑयल मार्केटिंग इयर के पहले पांच महीनों के दौरान ये आयात 1,52,810 टन का रहा था.
ये भी पढ़ें