स्टॉक मार्केट में कई दिग्गज निवेशक हुए, जिन्होंने अपने कौशल से बड़ी उपलब्धी हासिल की. ऐसे ही भारत के एक शख्स मनीष गोयल हैं. इन्होंने जॉब छोड़कर शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया और मल्टीबैगर शेयरों की पहचान करके न सिर्फ बड़ा फंड भी बनाया, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए निवेशकों को सलाह भी दिया. 


कौन हैं मनीष गोयल? 


मनीष गोयल योग्यता से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. सीए बनने के बाद उन्होंने कुछ कंपनियों के साथ काम किया और बाद में स्टॉक इन्वेस्टमेंट के तौर पर करियर बनाया. मौजूदा समय में मनीष गोयल भारतीय शेयर बाजार का एक जाना माना चेहरा बन चुके हैं. इन्हें भारत का युवा वॉरेन बफेट भी कहा जाता है. 


2010 में नौकरी से दिया था इस्तीफा 


सीए बनने के बाद उन्होंने 2006 में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड में फाइनेंस मैनेजर के तौर पर काम किया. यहां पर उन्होंने 2010 तक काम किया. अपनी स्किल को पहचानते हुए उन्होंने स्टॉक इंवेस्टर के तौर पर करियर बनाया और सोशल मीडिया के जरिए स्टॉक खरीदारी की सलाह देना शुरू किया. मौजूदा समय में इनके पास खुद की स्टॉक वेबसाइट है, जहां पर ये निवेशकों को सलाह देते हैं. 


निवेशकों को बड़ी संपत्ति बनाने में की मदद 


बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल ने अपने बड़े मल्टीबैगर्स जैसे स्विस ग्लासकोट, केपीआर मिल्स, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, मोल्ड टेक पैकेजिंग और कई अन्य के माध्यम से निवेशकों को बड़ी संपत्ति बनाने में मदद की है. 2016 में अपना टेलीग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल भी शुरू किया था, ताकि वह बड़े पैमाने पर लोगों को सफल निवेशक और उद्यमी बनने में मदद कर सकें. 


मनीष कैसे करते हैं शेयरों का चयन 


एक इंटरव्यू में मनीष गोयल कहते हैं ''मैं शेयरों का चयन लोगों की सोच से अलग होकर करता हूं. मूझे जिसमें निवेश करना है, उसके बारे में पूरा ​रिसर्च करता हूं फिर निवेश के बारे में सोचता हूं. शेयरों की पहचान पीई, आरओई, आरओसीई, लाभांश, डेट इक्विटी आदि कारकों के आधार पर करता हूं.'' 


कितनी है नेटवर्थ 


30 जून 2023 के लिए दायर कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार, मनीष गोयल के पास सार्वजनिक रूप से 2 कंपनियों के स्टॉक हैं, जिनकी कुल संपत्ति 21.4 करोड़ रुपये है. 


ये भी पढ़ें 


Manufacturing in India: चीन की जगह अब भारत बनेगा दुनिया की फैक्ट्री, पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक साथ मिली 2 गुड न्यूज