(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India-EU FTA: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस बात पर बनी सहमति
India EU FTA: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर एक बात पर सहमति बन गई है. इससे जल्द ही दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया में तेजी आएगी.
India-EU FTA: भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच में मुक्त व्यापार समझौते यानी (FTA) को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी खबर आई है. यूरोपीय देशों के समूह और भारत के बीच एक सहमति बनी है कि सभी मुद्दों पर आम राय तलाशते हुए दोनों पार्टी के बीच FTA को लेकर बातचीत की प्रक्रिया को तेज किया जाए. मंगलवार को इसकी जानकारी वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने दी है.
बातचीत में तेजी लाने को लेकर बनी सहमति
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपियन यूनियन ट्रेड के कमिश्नर वाल्दिस दाम्ब्रोवस्की की ब्रसेल्स में मुलाकात हुई. इस मीटिंग के दौरान भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर बातचीत में तेजी लाने को लेकर समझौता हुआ. इस मामले में दोनों पक्षों ने यह सहमति जताई कि इस बातचीत से दोनों जगह की इकोनॉमी और रोजगार को बल देने में मदद मिलेगी. मीटिंग में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्षों को अपने फायदों को देखते हुए FTA पर बातचीत की गति को बढ़ाना चाहिए. जिससे एक संतुलित और सार्थक परिणाम निकल सके.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट क्या है?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दो या दो से अधिक देशों के बीच एक व्यापार समझौता होता है जिसमें व्यापार संबंधित परेशानियों को दूर करके बिजनेस संबंधों को मजबूत बनाया जाता है. इस समझौते के जरिए देश सामान के आयात और निर्यात संबंधित परेशानियों को दूर करते हैं जिससे दोनों देशों को होने वाले व्यापार नुकसान पर लगाम लगाने में मदद मिलती है. इस समझौते में देश सब्सिडी, कोटा, टैरिफ आदि चीजों पर फैसला करते हैं. इससे देशों के बीच बिजनेस करने में आसानी होती है दोनों ही देश का लाभ मिलता है.
गौरतलब है कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच FTA को लेकर बातचीत चल रही है जिसमें अब तेजी लाने को लेकर सहमति बन गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यूरोपीय संघ में कुल 27 देश शामिल हैं. ऐसे में अगर दोनों पक्षों में इसे लेकर बातचीत समझौता होना है तो यह भारत के लिए व्यापार दृष्टिकोण से बहुत अच्छी बात होगी.
ये भी पढ़ें-