August Trade Data: अगस्त महीने में देश का एक्सपोर्ट 20 महीनों के बाद पहली बार 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर हो गया. एक्सपोर्ट में इससे पहले गिरावट नवंबर 2020 में आई थी जब यह 8.74 फीसदी गिरा था. इसी के साथ व्यापार घाटा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है. एक साल पहले अगस्त 2021 में देश का व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी प्रारंभिक व्यापार आंकड़ों से यह जानकारी मिली.


देश का इंपोर्ट सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़ा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2022 में देश का इंपोर्ट एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर हो गया है. अगस्त में तेल इंपोर्ट 86.44 फीसदी बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गया जबकि सोने का इंपोर्ट 47.54 फीसदी गिरकर 3.51 अरब डॉलर हो गया.


चालू वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट दोनों बढ़े-व्यापार घाटा भी बढ़ा
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का एक्सपोर्ट 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 अरब डॉलर हो गया, वहीं इंपोर्ट 45.64 फीसदी बढ़कर 317.81 अरब डॉलर हो गया.
इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 125.22 अरब डॉलर हो गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53.78 अरब डॉलर था.


वाणिज्य सचिव ने जताई उम्मीद
हालांकि वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश का कुल एक्सपोर्ट 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "उत्पाद एक्सपोर्ट में हम इस वित्त वर्ष में 450 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लेंगे. हालांकि मेरा आंतरिक लक्ष्य 470 अरब डॉलर का है. वहीं सेवा एक्सपोर्ट 300 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. इस तरह चालू वित्त वर्ष में कुल एक्सपोर्ट 750 अरब डॉलर रहेगा जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 676 अरब डॉलर था."


सुब्रमण्यम ने कहा कि एक्सपोर्ट में रही सपाट वृद्धि का कारण क्या है? महंगाई को काबू में करने और कुछ उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हमने गेहूं, स्टील और आयरन ओर छर्रों पर पाबंदी लगाने के साथ कुछ उत्पादों पर एक्सपोर्ट शुल्क लगाया है. इस सब की वजह से इन क्षेत्रों में एक्सपोर्ट में कुछ कमी आई है.


एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौतों से आने वाले वर्षों में एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि नई विदेश व्यापार नीति 30 सितंबर को जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Airfare: मुंबई-अहमदाबाद का टिकट 1400 रुपये, मुंबई-बेंगलुरु का 2 हजार रुपये में, जानें और कौनसे टिकट हैं सस्ते


Gautam Adani: गौतम अडानी को मिलेगा ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, सुंदर पिचाई, जेफ बेजोस तक को मिला है ये सम्मान