India Export Reduced: देश के निर्यात (India Export) में बीते महीने गिरावट दर्ज की गई है और आयात (Import) बढ़ गए हैं. इसका असर व्यापार घाटे (Trade Deficit) पर देखने को मिल रहा है. भारत का निर्यात पिछले साल के सितंबर महीने के 33.81 अरब डॉलर की तुलना में 3.52 फीसदी घटकर इस साल सितंबर में 32.62 अरब डॉलर का रह गया. वहीं व्यापार घाटा बढ़कर 26.72 अरब डॉलर हो गया है. 


वाणिज्य मंत्रालय ने जारी किया प्राथमिक आंकड़ा
वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को इस संबंध में प्राथमिक आंकड़ा जारी किया. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक हालांकि देश का आयात पिछले साल के सितंबर महीने के 56.29 अरब डॉलर से 5.44 फीसदी बढ़कर इस साल सितंबर में 59.35 अरब डॉलर तक पहुंच गया. देश के निर्यात में बीते महीने गिरावट रही जबकि आयात के आंकड़े में इजाफा देखा गया है. 


साल की पहली पहली छमाही में बढ़ा कुल निर्यात और आयात
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 15.54 फीसदी बढ़कर 229.05 अरब डॉलर हो गया. इस अवधि में आयात 37.89 फीसदी बढ़कर 378.53 अरब डॉलर हो गया. साल के पहले छह महीनों में जहां देश का निर्यात बढ़ा है वहीं आयात इससे ज्यादा ऊंचे स्तर पर रहा है जिसके चलते व्यापार घाटे के आंकड़े में भी इजाफा दर्ज किया गया है. 


साल की पहली छमाही में देश का व्यापार घाटा भी बढ़ा
मंत्रालय के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में व्यापार घाटा बढ़कर 149.47 अरब डॉलर हो गया जबकि अप्रैल-सितंबर, 2021-22 में यह 76.25 अरब डॉलर था. देश का व्यापार घाटे बढ़ने का अर्थ है कि आयात का आंकड़ा निर्यात से ज्यादा हो रहा है. इस साल देश का व्यापार घाटा करीब 150 अरब डॉलर के नजदीक आ गया है जो चिंता का विषय हो सकता है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम पर आज मिली राहत या वैसे ही हैं दाम, जानें यहां


CNG-PNG Price Hike: मुंबई में सीएनजी 6 रु/Kg और पीएनजी 4 रु/यूनिट हुई महंगी, नई कीमतें रात से लागू