Indian Export: देश का निर्यात नवंबर (export in november) महीने में अब तक 18.8 फीसदी बढ़कर 20.01 अरब डॉलर रहा है. वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय ने एक से 21 नवंबर के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामान, रसायन तथा रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात बढ़ा है. हालांकि, नवंबर के पहले तीन सप्ताह में आयात भी 45.34 फीसदी बढ़कर 35.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 


पिछले साल 24.15 अरब डॉलर था आंकड़ा
आपको बता दें पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 24.15 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष में निर्यात वृद्धि की रफ्तार अच्छी चल रही है. ऐसे में 400 अरब डॉलर का निर्यात लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है.


अक्टूबर में निर्यात में 43 फीसदी का उछाल
अक्टूबर में निर्यात 43 फीसदी के उछाल के साथ 35.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं, माह के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 19.73 अरब डॉलर रहा था. नवंबर में अब तक जिन निर्यात क्षेत्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है उनमें पेट्रोलियम, कॉफी, इंजीनियरिंग सामान, सूती धागे, रत्न एवं आभूषण, रसायन, प्लास्टिक और समुद्री उत्पाद शामिल हैं.


आयात में 78.16 फीसदी की तेजी
चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह अप्रैल-अक्टूबर में कुल निर्यात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 55.13 फीसदी बढ़कर 233.54 अरब डॉलर रहा है. इस अवधि में आयात 78.16 फीसदी के उछाल से 331.39 अरब डॉलर और व्यापार घाटा 97.85 अरब डॉलर रहा है.


यह भी पढ़ें: 
Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, पेट्रोल-डीजल भी जल्द होगा और सस्ता, चेक करें आज के Latest Price


PF Interest: अगर आपके खाते में नहीं आया ब्याज का पैसा तो फटाफट यहां करें शिकायत, खाते में जल्द आ जाएगी राशि