FDI Inflows: विदेशी निवेशकों का पसंदीदा देश बना भारत, 2021-22 में आया रिकॉर्ड 83.57 अरब डॉलर विदेशी निवेश
FDI In 2021-22: वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, भारत मैन्युफैकचरिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा देश के रूप में तेजी से उभर रहा है.
FDI In 2021-22: वर्ष 2021-22 में देश में ऐतिहासिक विदेशी निवेश आया है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 83.57 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल किया जो अब तक किसी भी वित्त वर्ष में सबसे अधिक है. वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में 83.57 अरब अमेरिकी डॉलर की अब तक सर्वाधिक सालाना एफडीआई आया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 81.97 अरब अमेरिकी डॉलर विदेशी निवेश भारत में आया था.
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, भारत मैन्युफैकचरिंग क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा देश के रूप में तेजी से उभर रहा है. मैन्युफैकचरिंग क्षेत्रों में एफडीआई इक्विटी इनफ्लो 2020-21 में 12.09 अरब डॉलर की तुलना में 2021-22 में 21.34 अरब डॉलर रही जो कि 76 फीसदी ज्यादा है. भारत में निवेश करने वाले प्रमुख निवेशक देशों के मामले में सिंगापुर 27 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है. इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है जो कि 18 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और 16 फीसदी के साथ मॉरीशस 16 प्रतिशत तीसरे का स्थान है. मंत्रालय के मुताबिक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में सबसे ज्यादा देश में विदेशी निवेश देखने को मिला है. इसके बाद सर्विस सेक्टर और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का स्थान है.
वित्त वर्ष 2021-22 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र के तहत सबसे ज्यादा एफडीआई 53 फीसदी कर्नाटक में आया तो दिल्ली में 17 फीसदी, और महाराष्ट्र में भी 17 फीसदी है. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सबसे ज्यादा एफडीआई प्राप्त करने वाले राज्य कर्नाटक है जहां 38% एफडीआई आया है. इसके बाद 26 फीसदी के साथ महाराष्ट्र और 14 फीसदी के साथ दिल्ली का स्थान है.
ये भी पढ़ें
Employment Crisis: कमजोर रुपये के चलते बढ़ सकता है रोजगार संकट, जानें कैसे
LIC Share Price: आईपीओ प्राइस से 13% नीचे गिरा LIC का शेयर, निवेशकों को 78,000 करोड़ रुपये का नुकसान