Vande Metro Train: रेल मंत्रालय ने आज कहा कि मध्यम-दूरी की आधुनिक क्षमताओं से युक्त भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने से शहरों के बीच सफर में बदलाव आएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली वंदे मेट्रो ट्रेन को सोमवार को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे, जब ट्रेन भुज से रवाना होगी और 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करके अहमदाबाद पहुंचेगी. रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि वंदे मेट्रो ट्रेन को टक्कर रोधी ‘कवच’ जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित किया गया है.
कब से शुरू होगी वंदे मेट्रो ट्रेन और कितना होगा किराया-जानें
पैसेंजर्स के लिए इसकी रेगुलर सर्विसेज 17 सितंबर से अहमदाबाद से शुरू होगी और पूरी यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया 455 रुपये होगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो ट्रेन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 1150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी.
रेलवे मंत्रालय देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के चलने को लेकर बेहद उत्साहित
रेलवे मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वंदे मेट्रो ट्रेन शहर के मध्य से परिधीय शहरों को जोड़ेंगी" इसमें कहा गया है कि मेट्रो शब्द शहरी परिदृश्य का आभास देता है, लेकिन वंदे मेट्रो की संकल्पना कई एडवांसेज को शामिल करके की गई है. वंदे मेट्रो ट्रेन और देश में संचालित अन्य मेट्रो का व्यापक विवरण देते हुए मंत्रालय ने कहा कि वंदे मेट्रो 110 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से चलती है. इसमें कहा गया है कि इसका लाभ यह है कि इससे यात्रा जल्द संपन्न होगी और दक्षता में सुधार होगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम अहमदाबाद पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है. राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां हवाई अड्डे पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. जून में लगातार तीसरे कार्यकाल में पीएम के तौर पर शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कल यानी सोमवार 16 सितंबर को भुज और अहमदाबाद के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन के अलावा कई अन्य वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 की शुरुआत और अहमदाबाद में 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है. पीएम मोदी अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे.
जिन वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे, उनका संचालन कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम समेत विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें