Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का आँकड़ा जारी किया है जिसके मुताबिक फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में इस हफ्ते 10 बिलियन डॉलर का बड़ा उछाल देखने को मिला है और ये बढ़कर 666.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 657.155 बिलियन डॉलर रहा था.
बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 12 जुलाई, 2024 खत्म हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. डेटा के मुताबिक 12 जुलाई, 2024 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 9.69 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 666.85 बिलियन डॉलर हो गया है. विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 8.36 बिलियन डॉलर बढ़कर 585.47 बिलियन डॉलर हो गया है.
इस अवधि के दौरान आरबीआई के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 1.23 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 58.66 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर (SDR) 76 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 18.11 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पास जमा रिजर्व 32 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.60 बिलियन डॉलर रहा है.
ये लगातार आठवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है. मौजूदा वर्ष में साढ़े छह महीने में विदेशी मुद्रा भंडार में 47 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. 29 दिसंबर 2023 को विदेशी मुद्रा भंडार 620 बिलियन डॉलर रहा था.
एक तरफ विदेशी मुद्रा भंडार ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है तो दूसरी ओर डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 83.65 रुपये पर क्लोज हुआ है. घरेलू करेंसी को गिरने से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक जब भी करेंसी मार्केट में दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें
Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर RBI का बयान, 10 बैंकों और एनबीएफसी पर पड़ा असर