Foreign Exchange Reserves Data: भारत (India) का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) जोरदार उछाल के साथ पहली बार 680 बिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 23 अगस्त 2024 को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 7 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 681.688   बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 674.66 बिलियन डॉलर रहा था. 


आरबीआई ने 30 अगस्त 2024 को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 23 अगस्त 2024 को खत्म हुए हफ्ते पर विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 681.68 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो कि ऑलटाइम हाई है. फॉरेन करेंसी एसेट्स 5.983 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.552 बिलियन डॉलर रही है. आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी जोरदार उछाल आया है और ये 893 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 61 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 118 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 18.45 बिलियन डॉलर और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में मौजूद रिजर्व 30 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.68 बिलियन डॉलर रहा है. 


भारत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में जोरदार बढ़ोतरी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में इस दौरान बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले कई ट्रेडिंग सेशन से भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है और विदेशी निवेश के चलते सेंसेक्स निफ्टी ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ है. करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार 30 अगस्त, 2024 को मामूली मजबूती के साथ 83.86 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


साल 2024 में विदेशी निवेश बढ़ने के चलते विदेशी मुद्रा भँडार में 58 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है. 29 दिसंबर 2023 को विदेशी मुद्रा भंडार 623 बिलियन रहा था जो अब 681 बिलियन डॉलर के पार जा पहुंचा है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने जुलाई महीने के जो मंथली इकोनॉमिक रिव्यू जारी किया है उसके मुताबिक 10.8 बिलियन डॉलर का एफपीआई इंफ्लो जून और जुलाई 2024 में देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें 


India Q1 GDP: वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीडीपी घटकर रही 6.7 फीसदी, बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में थी 8.2 फीसदी