India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर, 3 हफ्ते में 19 बिलियन डॉलर का उछाल
RBI Data: पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 670 बिलियन डॉलर के पार जाने में सफल रहा है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 60 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.
![India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर, 3 हफ्ते में 19 बिलियन डॉलर का उछाल India Foreign Exchange Reserves Jumps By 4 Billion Dollar To All Time High At 671 Billion Dollar Says RBI India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 671 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर, 3 हफ्ते में 19 बिलियन डॉलर का उछाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/723fd47fcee504cea350bf7c75db68771722000102218267_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Exchange Reserves: लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 670.85 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. इससे पहले हफ्ते में ये 666.85 बिलियन डॉलर रहा था. तीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 19 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है जबकि ये लगातार नौवां हफ्ता है जब रिजर्व 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है.
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 19 जुलाई, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 670.85 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 666.85 बिलियन डॉलर रहा था. इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में भी बढ़ोतरी आई है और ये 2.57 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 588.04 बिलियन डॉलर हो गया है.
आरबीआई के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) में भी बढ़ोतरी आई है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 1.32 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ करीब 60 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. एसडीआर (SDR) 795 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.20 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पास जमा रिजर्व में कोई बदलाव नहीं आया है और ये पिछले हफ्ते के लेवल 4.61 बिलियन डॉलर रहा है.
2024 में विदेशी मुद्रा भंडार में 51 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा हुआ है. जबकि इस हफ्ते शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के डॉलर की निकासी देखने को मिली है तो डॉलर रुपये के मुकाबले मजबूत हुआ है. 26 जुलाई के सेशन में करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले क्लोजिंग लेवल 83.72 पर ही क्लोज हुआ है. डोमेस्टिक करेंसी को गिरने ये बचाने या उसकी मजबूती के लिए जब भी आरबीआई करेंसी मार्केट में दखल देता है तब फॉरेक्स रिजर्व के डेटा में बदलाव देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)