Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार आ रही गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है. एक सितंबर, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अरब डॉलर का उछाल देखने को मिला है. फॉरेक्स रिजर्व 4.039 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ बढ़कर 598.897 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. जबकि 25 अगस्त को विदेशी मुद्रा भंडार 594.85 बिलियन डॉलर रहा था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक एक सितंबर, 2023 को समाप्त हुए हफ्ते के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 4 अरब डॉलर 598.897 बिलियन डॉलर पर आ गया है. डेटा के मुताबिक इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में 3.44 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ 530.69 बिलियन डॉलर रहा है. गोल्ड रिजर्व 584 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 44.93 बिलियन डॉलर रह गया है. आईएमएफ के रिजर्व में 12 मिलियन डॉलर का उछाल आया है ये 5.032 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
इससे पहले आज 8 सितंबर को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली है. रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ 82.94 रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले ट्रेडिंग सेशन में 83.22 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले कई दिनों से लगातार रुपये के मुकाबले डॉलर में मजबूती देखने को मिली थी.
हालांकि जिस तरह कच्चे तेल के दामों में उछाल देखा जा रहा है उसके बाद सरकारी तेल कंपनियों को कच्चा तेल खरीदने के लिए ज्यादा डॉलर खर्च करना पड़ेगा ऐसे में डॉलर की मांग बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी बनी रहेगी ये कहना बेहद मुश्किल है.
डॉलर में मजबूती आगे भी बनी रह सकती है तो कच्चे तेल के दामों में भी आने वाले दिनों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है. गोल्डमन सैक्स ने भविष्यवाणी की है कच्चा तेल 107 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है जो फिलहाल 90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
G20 समिट से पहले IMF और FSB ने रिपोर्ट में कहा, Crypto पर बैन लगाने की जगह रेगुलेट करने की जरूरत