India Foreign Trade Data: भारत के सर्विस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ के चलते देश का कुल आयात और निर्यात दोनों क्षेत्र में अच्छा आंकड़ा देखा गया है. 2023 की पहली छमाही के दौरान देश के गुड्स और सर्विसेज के कुल निर्यात और आयात का आंकड़ा 800 अरब डॉलर के आंकड़े के पार पहुंच गया है. हालांकि पिछले साल के जनवरी-जून के दौरान तुलना की जाए तो इसके आंकड़े में गिरावट रही है.


800 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेश व्यापार


देश के सर्विस सेक्टर में बढ़ोतरी ने वैश्विक मांग में मंदी के बावजूद देश का व्यापार कुल 800 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. हालांकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट आई है. शोध संगठन या थिंक टैंक 'ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव' (जीटीआरआई) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बात कही.


जनवरी से जून के दौरान ऐसा रहा निर्यात व आयात का आंकड़ा


‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) के एनालिसिस के मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर जून तक वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 1.5 फीसदी बढ़कर 385.4 अरब डॉलर हो गया, जबकि जनवरी-जून 2022 में यह 379.5 अरब डॉलर था. हालांकि, समीक्षाधीन इन छह महीनों में आयात 5.9 फीसदी घटकर 415.5 अरब डॉलर हो गया है जबकि जनवरी-जून 2022 में यह 441.7 अरब डॉलर था.


पिछले साल की समान अवधि से रहा कम


रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-जून 2023 के दौरान भारत का विदेशी व्यापार (गुड्स और सर्विसेज का एक्सपोर्ट तथा इंपोर्ट) 800.9 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि (जनवरी-जून 2022) की तुलना में 2.5 फीसदी कम है.


क्यों दिखी कमजोरी


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जीटीआरआई के को-फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता खोने के कारण आंकड़ों मामूली गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि 2023 के लिए विश्व व्यापार यूक्रेन में चल रहे युद्ध, उच्च मुद्रास्फीति, सख्त मौद्रिक नीति और वित्तीय अनिश्चितता सहित कई कारकों के कारण कमजोर है.


ये भी पढ़ें


Titan Update: 7 वर्षों में 30 गुना ज्यादा कीमत देकर टाइटन खरीद रही कैरेटलेन में हिस्सेदारी, ब्रोकरेज हाउसेज हुए स्टॉक पर बुलिश