Forex Reserve Declines: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली के चलते लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. विदेशी निवेशकों ने नवंबर से लेकर अबतक 51,283 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं. आरबीआई द्वारा जारी किये आंकड़े के मुताबिक 3 दिसंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.783 अरब डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 636.905 अरब डॉलर रह गया है. 


ये भी पढ़ें : Costly Cooking Oil: महंगे खाने के तेल से राहत के लिये करना होगा मार्च 2022 तक इंतजार, जानें क्यों


रुपया भी डॉलर के मुकाबले हुआ कमजोर 


विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह केवल शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो इवेस्टर्स की बिकवाली नहीं है बल्कि रुपया भी दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले कमजोर हुआ है इसका भी असर देखा जा रहा है. अमेरिका में बढ़ती महंगाई के चलते ब्याज दरें बढ़ने के आसार हैं. इसके चलते भी डॉलर का मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. दो हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 1.3 फीसदी कमजोर हपआ है. ये दूसरा हफ्ता है जब देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. दो हफ्ते के भीतर देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.5 अरब डॉलर की कमी आई है. 


ये भी पढ़ें: Investment In NPS: नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश कर आप रिटॉयरमेंट के बाद के जीवन के लिये तैयार कर सकते हैं बड़ा Corpus, जानें कैसे


विदेशी निवेशकों की बिकवाली 


एनएसडीएल ( NSDL ) के डाटा के मुताबिक दिसंबर महीने में शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने अब तक 17,484 करोड़ रुपये शेयर्स बेचे हैं. नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 33,799 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे थे. यानि  डेढ़ महीने में विदेशी निवेशकों ने नवंबर से लेकर अबतक 1,283 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं.