Foreign Exchange Reserves: 600 बिलियन डॉलर के नीचे फिसला विदेशी मुद्रा भंडार, 6 महीने में फॉरेक्स रिजर्व में सबसे बड़ी गिरावट
RBI Data: इस हफ्ते निवेशकों को बिकवाली करते हुए देखा गया है इसलिए ये माना जा रहा है कि विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है.
India Forex Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर के नीचे जा लुढ़का है. आरबीआई के डेटा के मुताबिक 18 अगस्त 2023 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 7.27 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 594.88 बिलियन डॉलर पर आ गया है. जबकि इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 602.161 बिलियन डॉलर रहा था.
भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक 18 अगस्त, 2023 को समाप्त हुए हफ्ते के बाद विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 594.88 बिलियन डॉलर पर आ गया है. डेटा के मुताबिक इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में भी 6.61 बिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 527.78 बिलियन डॉलर रह गया है. गोल्ड रिजर्व 515 मिलियन डॉलर घटकर 43.82 बिलियन डॉलर रह गया है. आईएमएफ के रिजर्व में 25 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 5.072 बिलियन डॉलर रह गया है.
ये माना जा रहा है कि विदेशी निवेशक बाजार में बिकवाली कर निवेश निकाल रहे हैं तो डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बाद रुपये को ज्यादा गिरने से बचाने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा है जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के हाई को छूआ था. जिसके बाद से कोष में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. जुलाई 2023 में महीने में विदेशी मुद्रा भंडार फिर से 600 बिलियन के पार जाने में सफल हुआ था जो फिर नीचे आ गया है. ये माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रह सकती है ऐसे में विदेशी मुद्रा भंडार में और भी कमी आने की आशंका है.
इस हफ्ते भी करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है. शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 82.65 के लेवल पर क्लोज हुआ है. ये कयास लगाया जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये को थामने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा है.
ये भी पढ़ें