India Forex Reserve: देश के विदेशी मुद्रा भंडार ( Foreign Currency Reserves) में गिरावट जारी है. लगातार सातवें हफ्ते विदेशी मुद्रा कोष में गिरावट आई है. आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 16 सितंबर 2022 को खत्म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.22 अरब डॉलर घटकर 545.652 अरब डॉलर तक जा गिरा है. जबकि इसके पहले 9 सितंबर को खत्म हफ्ते में 550.87 अरब डॉलर था. दो अक्टूबर 2020 के बाद विदेशी मुद्रा भंडार अपने निचले लेवल पर है. 


लगातार गिर रहा है विदेशी मुद्रा भंडार
विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors) की बिकवाली और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई (RBI) द्वारा डॉलर बेचे जाने के चलते विदेशी मुद्रा कोष में ये कमी आई है. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 81.20 के लेवल तक जा लुढ़का था जो 80.99 के लेवल पर क्लोज हुआ है. सभी करेंसी के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई है. वहीं इंपोर्टरों द्वारा डॉलर की मांग बढ़ने के चलते भी डॉलर की कमी देखी जा रही है. 


बीते सात हफ्ते से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. फरवरी के आखिर में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी है. मार्च के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार 607 अरब डॉलर था. 


करेंसी मार्केट के जानकारों का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में ये घटकर 510 अरब डॉलर तक गिर सकता है. 


ये भी पढ़ें


Rupee Fall Impact: रुपये की गिरावट का आम आदमी पर होगा बड़ा असर, जानें क्या महंगा होने के हैं आसार


Inflation: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, महंगाई को 4 प्रतिशत से नीचे रखने का प्रयास कर रही है सरकार