India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में एक बार फिर उछाल देखने को देखने को मिला है. 30 जून 2023 को खत्म हुए सप्ताह पर विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 595.05 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो पिछले हफ्ते 593.2 बिलियन डॉलर रहा था. 


भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक विदेशी मुद्रा 595.05 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो पिछले हफ्ते 593.2 बिलियन डॉलर पर रहा था. आरबीआई (RBI) डेटा के अनुसार विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) 2.53 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 527.79 अरब डॉलर पर आ चुका है. हालांकि इस दौरान सोने के रिजर्व (Gold Reserves) में गिरावट देखने को मिली है. गोल्ड रिजर्व 472 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 43.83 बिलियन डॉलर पर आ गया है. 


आईबीआई (RBI) के मुताबिक आईएमएफ (IMF) के पास मौजूद रिजर्व में 118 मिलियन डॉलर की कमी आई है. और ये घटकर 5 बिलियन डॉलर रहा है. भारत का विदेशी मुद्रा का अब तक सबसे हाई लेवल अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था जब विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. लेकिन इसके बाद से ही रुपये को सहारा देने के लिए आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा था जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखने को मिली थी. बीते वर्ष रूस यूक्रेन युद्ध के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर पर आ गया था. हालांकि निचले लेवल से विदेशी निवेशकों ( FII) के भारी निवेश के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है. 


बहरहाल करेंसी मार्केट ( Currency Markets) में डॉलर के मुकाबले एक बार शुक्रवार को रुपये में कमजोरी देखने को मिली है. करेंसी बाजार के बांद होने पर एक डॉलर के मुकाबले रुपये 22 पैसे की कमजोरी के साथ 82.74 रुपये पर क्लोज हुआ है. जबकि पिछले सेशन में 82.52 रुपये पर क्लोज हुआ था.   


ये भी पढ़ें 


Inflation Update: वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर जताई चिंता, उपभोक्ताओं को उठाना पड़ सकता है अल नीनो का खामियाजा