Forex Reserve: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और इस बार के आए आंकड़े में विदेशी मुद्रा भंडार में कमी दर्ज की गई है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अगस्त 2022 को खत्म हफ्ते में 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी दी.


विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 570.74 अरब डॉलर पर- ये रहा बड़ा कारण
रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 12 अगस्त को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का कम होना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं. इससे पहले पांच अगस्त को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉलर रहा था.


फॉरेन करेंसी एसेट्स में आई कमी
साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी करेंसी में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.


सोने के भंडार में आई तेजी
आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.61 अरब डॉलर हो गया. गौरतलब है कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की जारी एक रिपोर्ट में भारत के सोने के मांग में जोरदार 43 फीसदी की बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया गया है और इसके आने वाली तिमाही में और बढ़ने की संभावना जताई गई है. 


SDR में आई गिरावट
समीक्षाधीन हफ्ते में, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया. जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर से अधिक हो गया.


ये भी पढ़ें


Economy: वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट जारी, आर्थिक विकास में भारत की स्थिति बेहतर


Akasa Air: अकासा एयर ने बेंगलुरु-मुंबई रूट पर शुरू की कमर्शियल फ्लाइट सर्विस, आगे और भी बढ़ेंगे रूट्स