India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर 600 अरब डॉलर के पार जाने में कामयाब हो गया है. 14 जुलाई 2023 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 609 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. आरबीआई ने डेटा जारी कर ये जानकारी दी है. इससे पहले 7 जुलाई 2023 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.23 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला था. 30 जून 2023 को खत्म हुए सप्ताह पर विदेशी मुद्रा भंडार 1.85 बिलियन डॉलर रहा था.
शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार के डेटा जारी किए. इन आंकड़ों के मुताबिक 14 जुलाई को खत्म हफ्ते पर विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 609.022 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. आरबीआई (RBI) डेटा के अनुसार विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) 11.198 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 540.16 अरब डॉलर पर आ चुका है. सोने रिजर्व (Gold Reserves) में भी 1.13 बिलियन डॉलर का इजाफे देखने को मिला है. गोल्ड रिजर्व 1137 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 45.19 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 18.48 बिलियन डॉलर रहा है. आईबीआई (RBI) के मुताबिक आईएमएफ (IMF) के पास मौजूद रिजर्व में 158 मिलियन डॉलर की तेजी आई है. और ये बढ़कर 5.17 बिलियन डॉलर रहा है. भारत का विदेशी मुद्रा का अब तक सबसे हाई लेवल अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था जब विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था.
लेकिन अक्टूबर 2021 के बाद और खासतौर से रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद कमोडिटी के दामों में तेजी उछाल के चलते डॉलर रिजर्व में कमी देखने को मिली क्योंकि भारत को ऊंची कीमत पर कच्चा तेल आयात करना पड़ रहा था. साथ ही रुपये में कमजोरी को थामने के लिए आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा. शुक्रवार के ट्रेड में एक डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली मजबूती देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 81.95 पर क्लोज हुआ था जो इसके पहले दिन 81.99 के लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
Go First Update: फिर से उड़ान भर सकेगी गो फर्स्ट, डीजीसीए ने शर्तों के साथ दी फ्लाई करने की इजाजत