Indian Forex Reserves: लगातार दूसरे हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 26 मई को समाप्त हुए हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 4.34 बिलियन डॉलर तक घट (Indian Forex Reserves) गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India)  के द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक लगातार दूसरे हफ्ते फॉरेक्स रिजर्व में बड़ी गिरावट (Forex Reserves Decline) दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार 589.14 बिलियन डॉलर रह गया है.


पिछले हफ्ते में भी दर्ज की गई थी बड़ी गिरावट


वहीं पिछले हफ्ते की बात करें तो 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में 6.05 बिलियन डॉलर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी और यह घटकर 593.48 बिलियन डॉलर रह गया था. ध्यान देने वाली हात ये है कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व अपने उच्चतम स्तर पर अक्टूबर 2021 में 645 बिलियन डॉलर (Indian Forex Reserves Highest) के करीब पहुंच गया था.


विदेशी मुद्रा भंडार में क्यों दर्ज की जा रही है गिरावट


31 मार्च, 2023 का बात करें तो भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 578.4 बिलियन डॉलर (Indian Forex Reserves in March) था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि भारत के फॉरेक्स रिजर्व में बड़ी गिरावट क्यों दर्ज की जा रही है. वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए कई दबाव के बीच रुपये की कीमत को मेंटेन करने के लिए रिजर्व बैंक विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल किया है. ऐसे में भारत विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि देश का गोल्ड रिजर्व 22.5 करोड़ डॉलर घटकर 44.90 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है. खबरों के मुताबिक खत्म हुए सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की रिजर्व ट्रेंच 17 करोड़ डॉलर घटकर 5.113 अरब डॉलर रह गई है.


ये भी पढ़ें-


Anti Tobacco Warning: केंद्र सरकार के तंबाकू विरोधी नियमों को चुनौती देंगे OTT प्लेटफॉर्म! जानिए क्या है कारण