India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट, 19 मई को समाप्त हफ्ते में 593.47 बिलियन डॉलर रहा फॉरेक्स रिजर्व
RBI Data: हाल ही में आरबीआई गवर्नर ने रुपये को स्थिरता देने के लिए डॉलर बेचने के फैसले का बचाव किया है.
![India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट, 19 मई को समाप्त हफ्ते में 593.47 बिलियन डॉलर रहा फॉरेक्स रिजर्व India Forex Reserves Declines By 6 Billion Dollar To 593.47 Billion Dollar says RBI India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में 6 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट, 19 मई को समाप्त हफ्ते में 593.47 बिलियन डॉलर रहा फॉरेक्स रिजर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/eb2273aed3dd01048f8268dc360e6b531685105029281267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है. बैंकिंग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक 19 मई 2023 को खत्म हुए सप्ताह में 6 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है. विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 6.052 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ घटकर 593.47 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
आरबीआई ( Reserve Bank Of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार में एक हफ्ते में बड़ी गिरावट के साथ घटकर 593.47 बिलियन डॉलर पर आ गई जो 12 मई 2023 को 599.53 बिलियन डॉलर रही थी. आरबीआई ने जो डाटा जारी किया है उसके मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में 4.6 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है और घटकर 524.95 अरब डॉलर पर आ चुका है. सोने के रिजर्व (Gold Reserves) में भी गिरावट आई है. गोल्ड रिजर्व 1.22 बिलियन डॉलर घटकर 45.12 बिलियन डॉलर पर आ चुका है. आईएमएफ में रिजर्व 35 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 51.30 बिलियन डॉलर रहा है. आपको बता दें अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था.
अक्टूबर 2021 के बाद लेकर अक्टूबर 2022 तक लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. इस दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी कमजोरी देखने को मिली जिसके चलते रुपये को मजबूती देने के लिए आरबीआई को अपने कोष से डॉलर बेचना पड़ा था. तब विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर के लेवल आ गया था. हाल ही में आरबीआई गवर्नर ने अपने इस फैसले का बचाव भी किया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई का कर्तव्य है कि एक्सचेंज रेट में स्टैबिलिटी सुनिश्चित करे.
आरबीआई गर्वनर ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते विदेशी निवेश की निकासी देखी जा रही थी. ऐसे में घरेलू और विदेशी निवेशकों को भरोसा देने के लिए आरबीआई को एक्सचेंज रेट में उतार चढ़ाव रोकने के लिए दखल देना पड़ा. शुक्रवार 19 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 82.57 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)