India Forex Reserve Data: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है. 10 फरवरी 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर घट गया है जो 11 महीने में किसी भी हफ्ते में सबसे बड़ी गिरावट है.
बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ये डाटा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक 10 फऱवरी 2023 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 566.94 अरब डॉलर पर आ गया है जो 3 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में 575.27 अरब डॉलर रहा था. उस हफ्ते भी विदेशी मुद्रा भंडार में 1.49 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी. लगातार तीन हफ्ते की बढ़ोतरी के बाद पहली बार किसी हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में ये गिरावट आई थी.
इसका मतलब ये हुआ कि केवल दो हफ्ते में ही विदेशी मुद्रा भंडार 10 अरब डॉलर तक घट चुका है. इसी अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स 7.11 अरब डॉलर घटकर 500.59 अरब डॉलर पर आ गया है. इसी अवधि में गोल्ड रिजर्व में 919 मिलियन डॉलर की कमी आई है. गोल्ड रिजर्व घटकर 42.86 अरब डॉलर का रह गया है जबकि एसडीआर में 190 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 18.35 अरब डॉलर का रह गया है.
अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा था. उसके बाद से ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आती रही है. तो आरबीआई ने डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट को थामने के लिए डॉलर बेचा है. रुपये एक समय एक डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के लेवल के नीचे जा लुढ़का था. वैश्विक कारणों खासतौर से रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से डॉलर के मुकाबले दुनियाभर की करेंसी कमजोर होती रही है.
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में लगातार की जा रही बढ़ोतरी के चलते भी निवेशक अपना निवेश वापस निकाल रहे हैं जिसमें भारत भी शामिल है. इसी के चलते रिजर्व घट रहा है.
ये भी पढ़ें