Indian Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बड़ी गिरावट, 5.68 अरब डॉलर कम हो गया कोष
RBI Data: तीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
![Indian Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बड़ी गिरावट, 5.68 अरब डॉलर कम हो गया कोष India Forex Reserves Declines More Than 5.56 Billion Dollars In week Ending 17th February 2023 Indian Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते बड़ी गिरावट, 5.68 अरब डॉलर कम हो गया कोष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/44103dafbb7ca3bcbaaebf50e29361c61670660646411398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Forex Reserve Data: लगातार तीसरे हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है. 17 फरवरी 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.68 अरब डॉलर घटकर 561.27 अरब डॉलर पर आ गया है. यानि तीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर ये डाटा जारी किया है. इन आंकड़ों के मुताबिक 17 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.68 अरब डॉलर घटकर 561.27 अरब डॉलर पर आ गया है जो 10 फरवरी को खत्म सप्ताह में 566.94 अरब डॉलर और 3 फरवरी 2023 को खत्म सप्ताह में 575.27 अरब डॉलर रहा था. ये लगातार तीसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. बीते तीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 15 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है. 10 फरवरी को विदेशी मुद्रा भंडार में 8.31 अरब डॉलर में कमी आई थी जो 11 महीने की सबसे बड़ी गिरावट थी.
इसी अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स 4.52 अरब डॉलर घटकर 496.07 अरब डॉलर रह गया है. इसी अवधि में गोल्ड रिजर्व में 1.04 मिलियन डॉलर की कमी आई है. गोल्ड रिजर्व घटकर 41.82 अरब डॉलर का रह गया है जबकि एसडीआर में 87 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 18.26 अरब डॉलर का रह गया है.
इससे पहले अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंचा था. उसके बाद से कमरतोड़ महंगाई के चलते ब्याज दरों में बढ़ोतरी और रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आती रही है. विदेशी निवेशक अपना निवेश निकालते रहे हैं. इसके चलते रुपये में कमजोरी आई तो रुपये को थामने के लिए आरबीआई को अपने भंडार से डॉलर बेचना पड़ा. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा था जिसके बाद आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा. शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 82.75 के लेवल पर रुपया क्लोज हुआ है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)