Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) लगातार नौवें सप्ताह में गिरकर 532.66 अरब डॉलर पर आ गया है, जो पिछले हफ्ते की तुलना में करीब 4.854 अरब डॉलर कम रहा है. 


विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 2 सालों का (24 जुलाई 2020 के बाद) इसका सबसे निचला स्तर है. ये आंकड़े 30 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते के हैं. RBI की तरफ से शुक्रवार 7 अक्टूबर को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 23 सिंतबर को समाप्त हुए इसके पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 537.52 अरब डॉलर रहा था. 


गिरावट की मुख्य वजह 
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के पीछे एक मुख्य वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में आना रहा, जो 30 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में 472.81 अरब डॉलर रहा है. इसके पिछले हफ्ते में FCA 477.21 अरब डॉलर रहा था. इसके अलावा गोल्ड एसेट्स 30 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते में घटकर 37.61 अरब डॉलर रहा, जो इसके पिछले हफ्ते 37.89 अरब डॉलर रहा है.


घटा विदेशी मुद्रा भंडार 
डॉलर के मुकाबले भारतीय पैसे में उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए RBI ने हाल के हफ्तों में अमेरिकी डॉलर बेचे हैं, इससे भी विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार 7 अक्टूबर को गिरकर 82.43 रुपये पर पहुंच गया. साल 2022 की शुरुआत से अब तक भारतीय रुपया 9 फीसदी घट चुका है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और ग्लोबल सेंट्रल बैंकों की तरफ से महंगाई रोकने के लिए ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी करने की वजह से इस साल रुपये में कमजोरी आई है.


ये भी पढ़ें-


CNG Price Hike: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपए प्रति किलो बढ़े CNG के दाम


Multibagger Stock: टाइटन कंपनी के शेयरो में आई 6 फीसदी की तेजी, 2970 रुपए का दिया टारगेट