India Forex Reserves: लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आंकड़े जारी कर दिए है. जिसके मुताबिक 25 नवंबर , 2022 को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.89 अरब डॉलर की उछाल के साथ 550.14 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. जबकि बीते हफ्ते  विदेशी मुद्रा भंडार  547.25 अरब डॉलर रहा था.  


RBI ने जारी किये आंकड़े 
आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. जिसमें 25 नवंबर को खत्म हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.89 अरब डॉलर बढ़कर 550.14 अरब डॉलर हो गया है. विदेशी करेंसी एसेट्स भी 25 नवंबर को खत्म हफ्ते में 3 अरब डॉलर का उछाल आया है और ये 487.29 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. हालांकि गोल्ड रिजर्व 73 मिलियन डॉलर घटकर 39.94 अरब डॉलर पर आ गया है. 25 नवंबर को रुपये में मामूली बदलाव देखने को मिला है. डॉलर के मुकाबले रुपया 81.3175 रुपये पर जा पहुंचा है. बहरहाल डॉलर इंडेक्स निचले स्तर पर जा पहुंचा है. 


भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़े इजाफे की वजहों पर नजर डालें तो माना जा रहा है कि हाल के दिनों में आरबीआई ने डॉलर की जबरदस्त खरीदारी की है. तो अमेरिकी डॉलर में मजबूती पर ब्रेक लगा है ऐसे में रिवैल्यूशन गेन के चलते भी विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. 


3 सितंबर 2021 के 642.45 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार हुआ करता था. 21 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 117.93 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी थी जब विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 524.52 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. और उन लेवल से रिजर्व में सुधार देखा जा रहा है. बीते 15 हफ्ते में से 11 हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई है. महंगे आयात और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. 


ये भी पढ़ें 


Maruti Suzuki to Hike Prices: नए साल में कार की सवारी होगी महंगी, मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 से गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया एलान