India Forex Reserves: दो हफ्ते की गिरावट के बाद एक बार फिर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है. बैंकिंग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक 2 जून को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.92 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 595.06 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो पिछले हफ्ते 589.13 बिलियन डॉलर रहा था.  


आरबीआई  ( Reserve Bank Of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार 5.92 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 595.06  बिलियन डॉलर पर आ गई. आरबीआई ने जो डाटा जारी किया है उसके मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में 5.27 बिलियन डॉलर की तेजी आई है और ये बढ़कर 526.20 अरब डॉलर पर आ चुका है. सोने के रिजर्व (Gold Reserves) में भी गिरावट आई है. गोल्ड रिजर्व 6.55  बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है और इसका वैल्यू 41.70 बिलियन हो चुका है.  आईएमएफ के पास मौजूद रिजर्व 10 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 5.12 बिलियन डॉलर रहा है. अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था और उससे लेवल से विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.    


अक्टूबर 2021 के बाद लेकर अक्टूबर 2022 तक लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी कमजोरी देखने को मिली जिसके चलते रुपये को मजबूती देने के लिए आरबीआई को अपने कोष से डॉलर बेचना पड़ा था. नवंबर 2022 में  विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर के लेवल आ गया था. एक्सचेंज रेट में स्टैबिलिटी के तर्क के साथ डॉलर बेचने के फैसले का आरबीआई गवर्नर ने बचाव भी किया. शुक्रवार 9 जून 2023 को 12 पैसे की मजबूती के साथ एक डॉलर के मुकाबले रुपया 82.46 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


India GDP: मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले, ठोस आर्थिक नीतियों की बदौलत लंबी अवधि तक तेज गति से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था