India Forex Reserves: भारत के लिए राहत की खबर है. विदेशी मुंद्रा भंडार (India Forex Reserves) में लगातार जारी गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है और अब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आई है. आरबीआई ( Reserve Bank Of India) के मुताबिक 28 अक्टूबर 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 6.561 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है और ये बढ़कर 531.081 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. इससे पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.847 अरब डॉलर घटकर 524.52 अरब डॉलर तक जा गिरा था. 


आरबीआई ( RBI) द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक 28 अक्टूबर, 2022 को खत्म हफ्ते के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा उछाल देखने को मिला है और ये एक साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. विदेशी मुद्रा भंडार 6.5 अरब डॉलर से ज्यादा इजाफे के साथ 531.081 अरब डॉलर रहा है. विदेशी करेंसी एसेट्स जो कुल रिजर्व का प्रमुख हिस्सा माना जाता है वो 5.772 अरब डॉलर बढ़कर 470.847 अरब डॉलर रहा है. बीते साल अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के उच्चतम स्तर पर 645 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था. लेकिन इसके बाद से विदेशी निवेशकों की बिकवाली, महंगे आयात और रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. 


दरअसल डॉलर के मुकाबले रुपये को गिरने से बचाने के लिए आरबीआई को दखल देते हुए डॉलर बेचना पड़ा है इसके चलते भी रुपया विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. हालांकि जानकार का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई पर नकेस कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाता रहा है जो डॉलर इससे मजबूत होता जाएगा. विदेशी निवेशक बिकवाली करते रहेंगे जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आ सकती है. कई जानकारों का मानना है कि विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 510 अरब डॉलर तक गिर सकता है. 


इससे पहले रुपये में आज शानदार मजबूती देखने को मिली है. रुपये एक डॉलर के मुकाबले 46 पैसे मजबूत होकर 82.43 रुपये पर क्लोज हुआ है. गुरुवार को रुपया 82.89 पर क्लोज हुआ था.  


ये भी पढ़ें 


Air India VRS Scheme: प्रतिस्पर्धा से निपटने और युवा वर्कफोर्स को जोड़ने के लिए एयर इंडिया फिर ला सकती है VRS स्कीम