India Forex Reserves: 7 बिलियन डॉलर का उछाल के साथ 596 अरब डॉलर पर पहुंचा आरबीआई का विदेशी मुद्रा भंडार
RBI Data: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार शानदार तेजी बनी हुई है और 600 बिलियन डॉलर को छूने से केवल 4 अरब डॉलर पीछे है.
India Forex Reserve News: 5 मई को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserve) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. विदेशी मुद्रा भंडार में 7.19 अरब डॉलर के उछाल के साथ 595.97 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. जबकि 28 अप्रैल 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 588.78 बिलियन डॉलर रहा था. विदेशी मुद्रा भँडार में ऐसी ही तेजी बनी रही तो जल्द ही ये 600 अरब डॉलर के लेवल को पार कर सकता है.
आरबीआई ( Reserve Bank Of India) ने जो डाटा किया है उसके मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स में 6.53 बिलियन डॉलर की तेजी आई है और ये बढ़कर 526.02 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है. सोने के रिजर्व में भी तेजी आई है और ये 5.2 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 52.67 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. आईएमएफ में रिजर्व 5.19 बिलियन डॉलर रहा इस दौरान रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है लेकिन ये अभी भी अपने ऐतिहासिक हाई से 49 अरब डॉलर कम है. आपको बता दें अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा था
अक्टूबर 2021 के बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी कमजोरी को रोकने के लिए आरबीआई को अपने कोष से डॉलर बेचना पड़ा था जो घटकर 525 बिलियन डॉलर के लेवल आ गया था. लेकिन विदेशी निवेशक भारत वापस लौट रहे हैं. विदेशी निवेश में उछाल और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखने को मिली है.
अप्रैल महीने में मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी आती है तो इससे मैक्रोइकोनॉमिक स्टैबिलिटी को मजबूती मिलेगी. इससे पहले शुक्रवार 12 मई को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 82.16 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें