India Forex Reserves : देश के विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.727 अरब डॉलर बढ़ गया है. इस बढ़त के साथ यह 573.727 अरब डॉलर पर आ गया है. इस बात की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को दी है. जानें क्या है आंकड़े...
विदेशी मुद्रा भंडार में आई तेजी
इससे पहले भी विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी देखी गई है. यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब तेजी का माहौल बरक़रार है. पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था. केंद्रीय बैंक RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स (FCA) सप्ताह में 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर पहुंच गया है.
2021 में उच्च स्तर पर रहा
मालूम हो कि साल 2021 के अक्टूबर महीने में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने की वजह से बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी.
साल 2022 में इतना रहा मुद्रा भंडार
वही अक्टूबर 2022 में विदेशी मुद्रा भंडार एक सप्ताह के दौरान 14.721 अरब डॉलर पर रहा था. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में यूरो (Euro), पौंड (Pound) और येन (Yen) जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में घट गई है.
इतना रहा सोने का भंडार
आंकड़ों के अनुसार, देश में सोने का भंडार का 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में समीक्षाधीन सप्ताह में देश का मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 5.226 अरब डॉलर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें -