India Q1 GDP: GDP ग्रोथ रेट की रफ्तार 15 महीने में सबसे कम, 2024-25 की पहली तिमाही में 6.7 फीसदी रही जीडीपी
GDP Q1 Data: पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 8.2 फीसदी से दर से बढ़ी थी. यानि पिछले वर्ष के मुकाबले ग्रोथ रेट में 1.5 फीसदी की इस वर्ष की पहली तिमाही में कमी देखने को मिली है.
India GDP Data 2024: वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से जून की पहली तिमाही में जीडीपी 6.7 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.2 फीसदी रही थी. पिछले पांच तिमाही में सबसे कम ये जीडीपी का आंकड़ा है. बैंकिंग सेक्टर के रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने मौजूदा वर्ष की पहली तिमाही में 7.1 फीसदी जीडीपी का अनुमान जताया था.
8.2 फीसदी के मुकाबले 6.7 फीसदी रही GDP
सांख्यिकी मंत्रालय के एनएसओ ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए जीडीपी का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक 2024-25 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 6.7 फीसदी के दर से बढ़ी है जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 8.2 फीसदी से दर से बढ़ी थी. यानि पिछले वर्ष के मुकाबले ग्रोथ रेट में 1.5 फीसदी की कमी देखने को मिली है. 2024-25 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी कॉंस्टेंट प्राइस के हिसाब से 43.64 लाख करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 40.91 फीसदी रही थी.
कृषि क्षेत्र का फीका प्रदर्शन
2024-25 की पहली तिमाही में अलग अलग सेक्टर्स के ग्रोथ रेट पर नजर डालें तो प्राइमरी सेक्टर की ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 2.7 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 4.2 फीसदी थी. इसमें कृषि, लाइवस्टॉक, फॉरेस्टरी फिशिंग की ग्रोथ रेट केवल 2 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3.7 फीसदी रही थी. माइनिंग और क्वैरिंग इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.2 फीसदी के दर से बढ़ी है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 7 फीसदी के दर की ग्रोथ रेट दर्ज की थी.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का शानदार प्रदर्शन
सेकेंडरी सेक्टर की ग्रोथ रेट मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.4 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5.9 फीसदी रही थी. इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ रेट 7 फीसदी रही है जो बीते वर्ष 5 फीसदी रही थी. इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर सप्लाई एंड दूसरी यूटिलिटी सर्विसेज की ग्रोथ रेट इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.4 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष इस तिमाही में 3.2 फीसदी थी. कंट्रक्शन में 10.5 फीसदी ग्रोथ रेट दर्ज की गई थी जो पिछले वित्त वर्ष 8.6 फीसदी थी.
टेरीटेरी सेक्टर का ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 10.7 फीसदी रहा था. इसमें ट्रेड होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन एँड सर्विसेज रिलेटेड टू ब्राडकास्टर का ग्रोठ रेट 5.7 फीसदी रही है जो बीते वर्ष 9.7 फीसदी थी. फाइनेंशियल, रियल एस्टेट एंड प्रोफेशनल्स सर्विसेज का ग्रोथ रेट 7.1 फीसदी रहा है जो बीते वर्ष 12.6 फीसदी रहा था. पब्लिक एडमिनिट्रेशन, डिफेंस और दूसरे सर्विसेज का ग्रोथ रेट 9.5 फीसदी रही है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8.3 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें