(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GDP Data: वित्त वर्ष 2023-24 में 7.3% रह सकता है जीडीपी, सरकार ने जारी किया पहला एडवांस अनुमान
GDP Of India: 2023-24 में देश का जीडीपी 171.79 लाख करोड़ रुपये रह सकता है जो 2022-23 में 160.66 लाख करोड़ रुपये रहा था. कृषि क्षेत्र का ग्रोथ रेट सबसे कम रहने का अनुमान है.
GDP Data For 2023-24: वित्त वर्ष 2023-24 में देश की अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी के दर से विकास करेगी. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सालाना जीडीपी ग्रोथ का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है. सीएसओ के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में देश का सकल घरेलू उत्पाद यानि जीडीपी 7 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके पहले वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी 7.2 फीसदी रहा था.
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने जीडीपी के एडवांस एस्टीमेट का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 2023-24 में देश का जीडीपी 171.79 लाख करोड़ रुपये रह सकता है जो 2022-23 में 160.66 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी में 7.3 फीसदी का ग्रोथ रेट देखने को मिलेगा जो 2022-23 में 7.2 फीसदी देखने को मिला था. बीते साल के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी का ग्रोथ रेट ज्यादा रह सकता है.
एक फरवरी 2024 को मोदी सरकार लोकसभा चुनावों से पहले अंतरिम बजट करेगी जिसमें वोट ऑन अंकाउंट को पारित किया जाएगा. सांख्यिकी मंत्रालय के जीडीपी के इन आंकड़ों का इस्तेमाल सरकार को अंतरिम बजट पेश करने के दौरान बेस के तौर पर इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी. पर कृषि क्षेत्र का ग्रोथ रेट सरकार की चिंता बढ़ा सकता है.
जीडीपी के इस एडवांस आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में कंस्ट्रक्शन क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे शानदार रहने वाला है. कंस्ट्रक्शन क्षेत्र का ग्रोथ रेट 10.7 फीसदी रहने का अनुमान है जो बीते साल 10 फीसदी रहा था. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन भी शानदार रहने का अनुमान है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है जो बीते साल 1.3 फीसदी रहा था. कृषि क्षेत्र का विकास दर 1.8 फीसदी रहने का अनुमान है जो बीते साल 4 फीसदी रहा था. माइनिंग और क्वैरिंग 2023-24 में 8.1 फीसदी के दर ग्रोथ दिखाएगा जबकि 2022-23 में ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी रहा था. इलेक्ट्रिसिटी, गैस, वाटर सप्लाई और दूसरे यूटिलिटी का ग्रोथ रेट 8.3 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि इसके पहले वर्ष में 9 फीसदी रहा था.
ट्रेड होटल्स, ट्रांसपोर्ट, कम्यूनिकेशन, ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े सर्विसेज मौजूदा वित्त वर्ष में 6.3 फीसदी के दर से विकास करेगा जो 2022-23 में 14 फीसदी के दर से विकास किया था. फाइनैंशियल, रियल एस्टेट और प्रोफेशनल सर्विसेज 8.9 फीसदी के दर से विकास करेगा जबकि 2022-23 में 7.1 फीसदी विकास किया था. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,डिफेंस और दूसरे सर्विसेज 7.7 फीसदी के दर से विकास करेगा जबकि 2022-23 में 7.2 फीसदी विकास दर रहा था.
ये भी पढ़ें