World Bank: भारत के हेल्थकेयर सेक्टर को बढ़ावा दे रहा वर्ल्ड बैंक, दिया 1.75 अरब डॉलर का कर्ज
World Bank: आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) और प्राइवेट इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुल 1.75 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज मिला है.
World Bank: विश्व बैंक ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) और प्राइवेट इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुल 1.75 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 13,834.54 करोड़ रुपये) के कर्ज को मंजूरी दी है. इस कर्ज में से एक अरब डॉलर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दिए जाएंगे, जबकि शेष 75 करोड़ डॉलर अर्थव्यवस्था में प्राइवेट सेक्टर के निवेश को बढ़ावा देने के लिए दिए जाएंगे. यह क्रेडिट डेवलपमेंट पॉलिसी लोन (CDPL) के रूप में होगा.
हेल्थकेयर सेक्टर को देंगे बढ़ावा
आपको बता दें विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने भारत के हेल्थकेयर सेक्टर को समर्थन बढ़ाने के लिए 50-50 करोड़ डॉलर के दो पूरक ऋणों को मंजूरी दी.
PM-ABHIM का करेगा समर्थन
विश्व बैंक ने कहा कि एक अरब डॉलर के इस संयुक्त वित्तपोषण के जरिए विश्व बैंक भारत की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) का समर्थन करेगा. इस योजना की शुरुआत अक्टूबर 2021 में हुई थी.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
बता दें इस राशि का उपयोग देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए किया जाएगा. एजेंसी ने कहा कि एक ऋण के तहत आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश जैसे सात राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.
लोन पॉलिसी को दी मंजूरी
विश्व बैंक के बोर्ड ने बुनियादी ढांचे, छोटे व्यवसायों और हरित वित्त बाजारों में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए विकास नीति ऋण (Developmet Loan Policy) को मंजूरी दी.
यह भी पढ़ें:
FD Rate Revised: पंजाब और सिंध बैंक ने सेविंग खाते और FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें लेटेस्ट रेट्स