Gold Import: भारत में गोल्ड की मांग में आई भारी गिरावट! सोने का आयात 32 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
Gold Import: देश में जनवरी के महीने में गोल्ड के आयात में बड़ी कमी दर्ज की गई है. यह 32 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
Gold Import: घरेलू मार्केट में सोने के प्राइस में रिकॉर्ड बढ़त (Gold Price Increased) के बाद जनवरी में गोल्ड के आयात में बड़ी गिरावट (Gold Import Reduced in Jan) देखने को मिली है. यह गिरावट 76 फीसदी तक दर्ज की गई है. पिछले महीने गोल्ड का आयात 32 महीने के सबसे निचले स्तर पर रहा है. इसके सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि भारत में गोल्ड के प्राइस जनवरी के महीने में 58,900 रुपये के करीब पहुंच गया था. ऐसे में सोने की बढ़ती कितनों के कारण लोगों ने गोल्ड खरीदने में दिलचस्पी कम दिखाई थी. ऐसे में देश के ज्वेलर्स ने भी सोना खरीदने में कमी की और इससे सोने के आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
भारत के ट्रेड डेफिसिट में आई कमी
गौरतलब है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का मार्केट है. ऐसे में सोने के आयात में गिरावट के कारण देश के कुल आयात में कमी दर्ज की गई है जो इकोनॉमी के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है. भारत में जनवरी में कुल आयात 697 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं पिछले साल जनवरी में यह 2.38 बिलियन डॉलर था. वहीं जनवरी 2022 में कुल 45 टन सोने का आयात किया गया था जो जनवरी 2023 में घटकर 11 टन ही रह गई.
शादी के सीजन में लोग जमकर करते हैं सोने की खरीदारी
भारत में लोग शादी के सीजन में जमकर सोने की खरीदारी करते हैं क्योंकि भारतीय संस्कृति में शादीशुदा जोड़े को सोने का गिफ्ट देना बहुत अच्छा माना जाता है. इसके साथ ही ज्वेलर्स को उम्मीद थी कि सरकार सोने की इंपोर्ट ड्यूटी में कमी करेगी, लेकिन सरकार ने इस पर किसी तरह का ऐलान बजट 2023 में नहीं किया. ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे देश में सोने की तस्करी के मामलों में बढ़त दर्ज की जाएगी. मगर इसके साथ ही सर्राफा बाजार को उम्मीद है कि फरवरी में सोने के इंपोर्ट में बढ़त दर्ज की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-