FDI Investment: अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, भारत को इस साल मिलेगा 100 अरब डॉलर का विदेशी निवेश
FDI Investment: देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़ा रहा है. यह चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.
FDI Investment In India 2022: भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार का दावा है कि उसका एक प्रमुख कार्यक्रम मेक इन इंडिया (Make in India) भारत की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने में अहम भूमिका निभा रहा है. इससे दुनिया के सामने भारत की एक नई तस्वीर बनी है. अब दुनिया भारत को एक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में देखने लगी है.
Make in India को 8 साल पूरे
केंद्र सरकार का कहना है कि देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) तेजी से बढ़ रहा है और यह चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. भारत में FDI निवेश को सरल और सुगम बनाने पर सरकार ने अच्छा प्रयास किया है. सरकार ने देश में कौशल विकास सुविधाओं के विस्तार के लिए 2014 में मेक इन इंडिया योजना की शुरुआत की थी. इसे 25 सितंबर 2022 को 8 साल पूरे हो जाएंगे.
8 वर्षों में दोगुना हुआ FDI
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Union Ministry of Commerce and Industry) द्वारा शनिवार को कहा कि इन 8 वर्षों में भारत में वार्षिक एफडीआई दोगुना होकर 83 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार देश में सेमीकंडक्टर जैसे अहम क्षेत्रों पर विश्व का ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा किया जा सके.
कारोबार हुआ आसान
मंत्रालय का कहना है कि देश में नई इकाइयों पर नियमों का बोझ हल्का होने से लागत कम हुई है. जिससे देश में कारोबार करना आसान हो गया है. सरकार द्वारा शुरू की गयी उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) से अब तक स्वीकृत सभी 14 क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिला है.
खिलौनों का निर्यात बढ़ा
दुनिया के 101 देशों की कंपनियां भारत में सीधे निवेश पर काम कर रही हैं. मंत्रालय का दावा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी. वही इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच भारत से खिलौनों का निर्यात 2013 की इसी अवधि की तुलना में 636 प्रतिशत तेजी रही है. वर्ष 2014-15 में एफडीआई 45.15 अरब डॉलर के बराबर था जो वित्त वर्ष 2021-22 में 83.6 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. भारत में 31 राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों में 57 तरह के उद्योगो में एफडीआई निवेश हुआ है.
ये भी पढ़ें-
RTIS Railways: अब नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, 2700 रेल इंजनों को रियल टाइम सिस्टम से जोड़ा