Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करने वाले निवेशकों के लिये राहत की खबर है. सरकार cryptocurrency में कुछ निवेशकों को निवेश करने की इजाजत दे सकती है. सूत्रों के मुताबिक निवेशकों को राहत देने के लिये सरकार क्रिप्टोकरेंसी बिल में ये प्रावधान कर सकती है. दरअसल जिन लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी खरीदा हुआ है उन लोगों को क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कानून लागू होने तक की तय समय सीमा के भीतर क्रिप्टोकरेंसी से बाहर निकलने या उसे बेचने की छूट दे सकती है. 


संसद में पेश होगा क्रिप्टो पर बिल


दरअसल क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल पर सरकार लगातार चर्चा कर रही है जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि सरकार बिल में डिजिटल करेंसी में निवेश करने के लिये न्यूनत्तम रकम की सीमा तय कर सकती है. सरकार कुछ तरह के क्रिप्टोकरेंसी को छोड़कर सभी प्रकार के  Private Cryptocurrencies को बैन कर सकती है. हालांकि विदेशी डिजिटल करेंसी को मान्यता देने या न देने का अधिकार RBI को देने का प्रस्ताव दिया गया है. RBI की ओर से आधिकारिक डिजिटल करेंसी जारी करने के लिए एक फ्रेमवर्क बनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल पर प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर है. क्योंकि संसद में पेश किये जाने से पहले इसे कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी. 


पीएम मोदी कर चुके हैं बैठक


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बैठक कर चुके हैं. बैठक में कहा गया था कि क्रिप्टोकरेंसी को मनी लांड्रिंग और टेरर फाइनैंसिंग का जरिया नहीं बनने दिया जाएगा. क्रिप्टो को लेकर युवाओं को लुभाने वाले लुभावने विज्ञापनों पर भी चिंता जाहिर की गई थी. 


डिजिटल करेंसी पर बैन के पक्ष में आरबीआई


आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास डिजिटल करेंसी पर पूरी तरह बैन के पक्ष में है. उनका मानना है कि डिजिटल करेंसी के देश के वित्तीय स्थिरता को खतरा पैदा हो सकता है. शक्तिकांत दास कह चुके हैं क्रिप्टोकरेंसी पर व्यापक चर्चा किये जाने की जरुरत है. संसद की स्थाई समिति के सदस्यों ने भी क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करने की मांग की है. वहीं सरकार बजट में क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले मुनाफे पर टैक्स लगाने पर विचार कर रही है. 


बैन के डर से गिरा क्रिप्टो 


सरकार के क्रिप्टोकरेंसी को बैन करने के लिये संसद में बिल लाने की खबर के बाद Shiba Inu और Dogecoin में WazirX platform पर 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. 


 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


यह भी पढ़ें:


Gautam Adani is Richest Man: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति


Mobile Recharge Price Increase: जानिए कैसे महंगे मोबाइल रिचार्ज और डाटा प्लान ने बिगाड़ा लोगों के घर का बजट?