भारत को वैश्विक निवेशकों से अरबों डॉलर के इनफ्लो का फायदा होने वाला है. विदेशी निवेशकों से ये निवेश जेपी मॉर्गन इंडेक्स में भारत के सरकारी बॉन्ड को शामिल करने से आने वाले हैं. विश्लेषकों का मानना है कि इंडेक्स में शामिल होने से आने वाले महीनों में भारत में डॉलर का इनफ्लो तेज हो जाएगा.


पिछले साल हुआ था इस बात का ऐलान


जेपी मॉगर्न के जीबीआई-ईएम ग्लोबल सीरिज के इंडिसेज में भारत सरकार के बॉन्ड आज शु्क्रवार से आधिकारिक तौर पर शामिल हो रहे हैं. जेपी मॉर्गन के एक नोट के अनुसार, भारत को पिछले साल 21 अक्टूबर से इंडेक्स वॉच पर रखा गया था. उसके बाद भारत को इंडेक्स का हिस्सा बनाने पर निर्णय लिया गया था. वह निर्णय आज से अमल में आ गया है.


30 बिलियन डॉलर से पार रहेगा इनफ्लो


बैंकों को अनुमान है कि जेपी मॉर्गन इंडेक्स में जगह मिलने से भारतीय बॉन्ड में अगले 10 महीने में 20-25 बिलियन डॉलर का फ्लो आ सकता है. ओवरऑल इनफ्लो का आंकड़ा आराम से 30 बिलियन डॉलर के पार निकलने की उम्मीद है, क्योंकि सितंबर में भारत को इंडेक्स में शामिल किए जाने के ऐलान के बाद अब तक पहले ही लगभग 11 बिलियन डॉलर का इनफ्लो रिकॉर्ड किया जा चुका है.


हर महीने बढ़ता जाएगा भारत का वजन


इससे भारतीय बॉन्ड में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी बढ़ने वाली है. अभी विदेशी निवेशकों के पास भारतीय बॉन्ड में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जो आने वाले 10 महीने में बढ़कर 4.4 फीसदी पर पहुंच सकती है. 10 महीने का समय इस कारण लगेगा क्योंकि भारतीय बॉन्ड के वेटेज को सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाया जाएगा. अभी शामिल होने के बाद हर महीने वेट को 1 फीसदी बढ़ाया जाएगा और 10 महीने में वेट बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा.


इंडेक्स में शामिल होने वाला 25वां बाजार


जेपी मॉर्गन के इंडेक्स कई प्रमुख विदेशी निवेशकों के लिए मानक का काम करते हैं. विदेशी निवेशकों का बड़ा धड़ा जेपी मॉर्गन के इंडेक्स के हिसाब से ही अपने पोर्टफोलियो को एलोकेट करता है. इस इंडेक्स को जून 2005 में लॉन्च किया गया था. भारत उसका हिस्सा बनने वाला 25वां बाजार बन गया है. भारत पहले से उभरते बाजारों में प्रमुख स्थान हासिल कर चुका है. इस कदम के बाद भारत की अहमियत में इजाफा होने वाला है. साल 2023 में भारतीय बॉन्ड बाजार का टर्नओवर 350 बिलियन डॉलर से ज्यादा रहा था, जो उभरते बाजारों के टर्नओवर के 9.2 फीसदी के बराबर है.


ये भी पढ़ें: भारी बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट डिस्टर्ब, इंडिगो-एअर इंडिया-स्पाइसजेट की कई उड़ानें रद्द