Import and Export: फरवरी में 8 फीसदी कम हुआ आयात और निर्यात, व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर पर
Import and Export of India: एक सरकारी डाटा के मुताबिक पिछले महीने के दौरान भारत के व्यापारिक आयात और निर्यात में सालाना आधार पर 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.
![Import and Export: फरवरी में 8 फीसदी कम हुआ आयात और निर्यात, व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर पर India imports and exports dip over 8 percent in February know about trade deficit Import and Export: फरवरी में 8 फीसदी कम हुआ आयात और निर्यात, व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/32a1099254af01724ce1c2ecdb6d08741678932800076330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Import and Export of India: पिछले महीने के दौरान भारत के व्यापारिक आयात और निर्यात में सालाना आधार पर 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. बुधवार को जारी एक सरकारी डाटा के मुताबिक भारत का निर्यात अब सीधे तीसरे महीने के लिए अनुबंधित हुआ है, जो कमजोर मैन्यूफैक्चरिंग एक्टिविटी दिखाता है.
फरवरी के दौरान भारत का व्यापार घाटा 17.43 अरब डॉलर पर था. रॉयटर्स के एक कैलकुलेशन के मुताबिक ये पिछले महीने के 17.75 अरब डॉलर से थोड़ा ही कम है. हालांकि रॉयटर्स ने अपने पोल में 19 अरब डॉलर का अनुमान लगाया था. ये कमी बताती है कि देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में कमी आई है.
कितनी घटा आयात और निर्यात
फरवरी 2023 में निर्यात घटकर 33.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 37.15 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर था. दूसरी ओर आयात गिरकर 51.31 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 55.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
वित्त वर्ष के दौरान कितनी बढ़ोतरी
मौजूदा वित्त वर्ष यानी अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 की अवधि में भारत का व्यापारिक निर्यात 7.55 प्रतिशत बढ़कर 405.94 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 18.82 प्रतिशत बढ़कर 653.47 अरब डॉलर हो गया. कामर्स सेक्रेटरी ने कहा कि आंकड़े बहुत उत्साहजनक हैं, हम गति बनाए रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो हम मौजूदा वित्त वर्ष के टारगेट को पार कर लेंगे.
17 सामानों के निर्यात में गिरावट
फरवरी के दौरान 30 निर्यात उत्पादों में से 17 में गिरावट देखी गई है. वहीं इलेक्ट्रिक सामानों में 30 फीसदी की उछाल आई है, जबकि 20 डॉलर पर 50 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया था. सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का निर्यात हुआ है. इसका निर्यात अनुमान अप्रैल से जनवरी के दौरान 67,333 करोड़ रुपये या 8 अरब डॉलर का रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)