Index Of Industrial Production: देश के औद्योगिक विकास (Industrial Production) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP Data) से जुड़े आंकड़े गुरुवार (12 जनवरी) को जारी कर दिए हैं. पिछले साल नवंबर 2022 में औद्योगिक उत्पादन में 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडेक्शन (Index of Industrial Production) के अनुसार, नवंबर माह में देश के औद्योगिक उत्पादन में शानदार बढ़त हासिल हुई, वहीं इससे पहले अक्टूबर माह 2022 में देश के औद्योगिक उत्पादन में 4 फीसदी की गिरावट आई थी.


ये हैं आंकड़े


केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) ने ये आंकड़े जारी किए हैं. देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP Data) नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में नवंबर, 2022 में 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं, खनन उत्पादन इस महीने में 9.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन 12.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा. नवंबर में आईआईपी 137.1 पर रही जबकि 1 साल पहले यह 128 पर थी. वहीं, अक्टूबर 2022 में यह 129.3 पर थी. नवंबर माह में आईआईपी ग्रोथ 7.1 फीसदी पर रही जोकि 5 महीने में सबसे अधिक रही.


आईआईपी ग्रोथ का अनुमान 


वहीं, एक पोल में 3.2 फीसदी की आईआईपी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था. अप्रैल-नवंबर 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 5.5 फीसदी बढ़ गया जो उसके पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के शुरुआती 8 महीने में 7.1 फीसदी की ग्रोथ से काफी कम है.


अक्टूबर में कितना था उत्पादन


इससे पहले, अक्टूबर माह में गिरावट देखी गई थी. आधिकारिक आकड़ों के अनुसार, वहीं अक्टूबर 2022 में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 5.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी. खनन उत्पादन में मात्र 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बिजली उत्पादन में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. वहीं, दूसरी और सितंबर माह के दौरान खनन उत्पादन में 4.6 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.


यह भी पढ़ें-


Gold Import: 20 सालों में सबसे कम दिसंबर में हुआ गोल्ड इंपोर्ट, सोने के आयात में आई 79 फीसदी भारी गिरावट