(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Core Sector Growth: कोयला-बिजली उत्पादन में कमी के चलते अगस्त में घटा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, 3 वर्षों में पहली बार आई गिरावट
India Industrial Output: आठ कोर सेक्टर्स के प्रोडेक्शन को लेकर डेटा जारी किया है उसके मुताबिक केवल स्टील और फर्टिलाइजर उत्पादन में बढ़ोतरी आई है.
Core Sector Growth: इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े आठ प्रमुख सेक्टर्स के प्रोडक्शन में अगस्त 2024 में गिरावट आई है. फरवरी 2021 के बाद ये पहला मौका है जब देश के इंडस्ट्रियल आउटपुट (India Industrial Ouput) में गिरावट देखने को मिली है. भारी बारिश के चलते कोयला उत्पादन और बिजली प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है जिससे ये आउटपुट घटा है. क्रूड ऑयल, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, सीमेंट और प्रोडक्शन में कमी के चलते कोर सेक्टर्स का ग्रोठ रेट अगस्त 2024 में घटकर 1.8 फीसदी पर आ गया जो जुलाई 2024 में 6.1 फीसदी रहा था. केवल स्टील और फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन में ही अगस्त महीने में उछाल देखने को मिला है.
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय ने आठ कोर सेक्टर्स के प्रोडेक्शन को लेकर डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक कोयला, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, सीमेंट और बिजली के उत्पादन में गिरावट के कारण इस साल अगस्त में आठ प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स के उत्पादन में 1.8 फीसदी की कमी आई है. कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और बिजली जैसे प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर अगस्त 2023 में 13.4 फीसदी रही थी.
डेटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-अगस्त के दौरान प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स का ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी के दर से बढ़ा है. पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में ये आंकड़ा 8 फीसदी रहा था. आठ कोर इंडस्ट्रीज में आईआईपी में शामिल आईटम्स का वेटेज 40.27 फीसदी है.
अगस्त महीने में कोल प्रोडक्शन में अगस्त 2023 के मुकाबले 8.1 फीसदी के दर से कमी आई है. क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन अगस्त 2023 के मुकाबले अगस्त 2024 में 3.4 फीसदी घट गया है. प्राकृतिक गैस के प्रोडक्शन में 3.6 फीसदी की कमी आई है. पेट्रोलियम रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन 1 फीसदी के दर से घटा है. सीमेंट प्रोडक्शन 3 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में 5 फीसदी की कमी आई है. फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. जबकि स्टील प्रोडक्शन 4.5 फीसदी के दर से बढ़ा है.
ये भी पढ़ें