भ्रष्टाचार के ग्लोबल इंडेक्स में भारत 81 वें स्थान पर, चीन, भूटान से भी पीछे
ताजा रिपोर्ट ग्लोबल करप्शन इंडेक्स-2017 में देश को 81वें स्थान पर रखा गया है जबिक पिछले साल की रिपोर्ट में भारत 79वें स्थान पर था.
नई दिल्लीः दुनिया भर में भ्रष्टाचार पर निगाह रखने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल की नयी लिस्ट में भारत को चीन व भूटान से भी नीचे रखा गया है. यानी भारत इन देशों की तुलना में ज्यादा भ्रष्ट है. संगठन ने भ्रष्टाचार सूचकांक 2017 में भारत को 40 अंकों के साथ 81वें स्थान पर रखा है. संस्थान की ताजा रिपोर्ट ग्लोबल करप्शन इंडेक्स-2017 में देश को 81वें स्थान पर रखा गया है जबिक पिछले साल की रिपोर्ट में भारत 79वें स्थान पर था.
हालांकि इस मानक पर उसका प्रदर्शन पाकिस्तान व बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों से बेहतर रहा है. जहां तक भारत के पड़ोसी देशों की बात की जाए तो इस सूची में पाकिस्तान को 117वें, बांग्लादेश को 143वें, म्यांमार को 130वें और श्रीलंका को 91वें स्थान पर रखा गया है.
भारत के पड़ोसी देशों में भूटान का स्कोर सबसे अच्छा 67 अंक रहा है. वह सूची में 26वें स्थान पर है. चीन 41 अंक के साथ इस सूची में 77 वें स्थान पर है. यह इंडेक्स शून्य से 100 अंक के मानक पर सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार को लेकर विशेषज्ञों और कारोबारी लोगों की राय पर आधारित है.