भारत में टीवी का बाजार साल 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, Smart TV की बिक्री खूब बढ़ी
टीवी खरीदार इस समय डॉल्बी एटमॉस और विजन, बेहतर साउंड सिस्टम, उच्च रिफ्रेश रेट और बड़े स्क्रीन आकार जैसी सुविधाओं वाले टीवी पसंद करने की ओर बढ़ रहे हैं. देश में स्मार्ट टीवी की बिक्री खूब बढ़ी हैं.
![भारत में टीवी का बाजार साल 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, Smart TV की बिक्री खूब बढ़ी India is seeing TV Industry robust Sales Data, Smart TVs sales Increasing भारत में टीवी का बाजार साल 2021 में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, Smart TV की बिक्री खूब बढ़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/01/a65a48e418797a9c2be7c4c654c9af26_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Industry: महामारी के बाद देश में धीरे-धीरे आर्थिक सुधार देखा जा रहा है. खासकर टीवी शिपमेंट की बात करें तो एंट्री टियर में तेजी से उन्नयन और त्योहारी बिक्री की मदद से भारत के टीवी शिपमेंट में पिछले साल सबसे अधिक 24 फीसदी (ऑन-ईयर) की वृद्धि हुई. गुरुवार को एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. स्मार्ट टीवी बाजार 2021 में 55 फीसदी (ऑन-ईयर) और 2021 की चौथी तिमाही में 65 फीसदी (ऑन-क्वार्टर) की दर से तेजी से बढ़ा और एक कैलेंडर वर्ष के लिए अपने उच्चतम शिपमेंट तक पहुंच गया.
दर्शकों का रुझान स्मार्ट टीवी की तरफ
काउंटरपॉइंट रिसर्च की आईओटी सर्विस के लेटेस्ट शोध के अनुसार, टीवी बाजार में समग्र स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी 2020 में 67 फीसदी से बढ़कर 2021 में 81 फीसदी हो गई. शोध विश्लेषक आकाश जाटवाला ने कहा, "नए ब्रांड आकर्षक कीमतों पर ओएलईडी और क्यूएलईडी जैसी उन्नत डिस्प्ले तकनीकों की पेशकश कर रहे हैं, जो दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं. इसके अलावा, डॉल्बी एटमॉस और विजन, बेहतर साउंड सिस्टम, उच्च रिफ्रेश रेट और बड़े स्क्रीन आकार जैसी खरीदारों के बीच सुविधाएं बढ़ रही हैं."
बड़े आकार के टीवी की बिक्री बढ़ी
जाटवाला ने कहा, "40-इंच से ऊपर के टीवी की हिस्सेदारी एक साल पहले 31 फीसदी की तुलना में 2021 में 42 फीसदी तक पहुंच गई, जिसका अर्थ है कि विशेष रूप से ओटीटी कंटेंट देखने और अपने प्रियजनों के साथ संवाद करने के लिए भारतीय उपभोक्ता बड़े आकार के टीवी की ओर बढ़ रहे हैं." ऑनलाइन चैनल का तेजी से विकास जारी है और 2021 में इसका योगदान बढ़कर लगभग 31 फीसदी हो गया.
शाओमी टीवी के बिक्री आंकड़े बढ़े
वरिष्ठ शोध विश्लेषक अंशिका जैन ने कहा, "महामारी ने कई उपभोक्ताओं की खरीदारी की आदतों को बदल दिया है, जिससे वे अपने घरों में आराम से ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं." शाओमी ने 2021 में 18 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्ट टीवी सेगमेंट का नेतृत्व करना जारी रखा, इसके बाद सैमसंग (18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ) और एलजी ने 2021 में 11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ बढ़त बनाई.
वनप्लस पांचवें स्थान पर रही
वनप्लस ने वर्ष के दौरान रिकॉर्ड 354 फीसदी शिपमेंट वृद्धि देखी और स्मार्ट टीवी शिपमेंट में पांचवें स्थान पर रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में रियलमी शिपमेंट में सालाना आधार पर 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ये भी पढ़ें
Gold Loan लेना हैं तो जानें कौनसा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन, यहां हैं सबकी जानकारी
रूस-यूक्रेन युद्ध अब आम लोगों की करेगा जेब ढीली, गेहूं के दाम में जबरदस्त उछाल से महंगा होगा आटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)